बिहार में लगातार बढ़ रहा कोरोना का आतंक, फिर सामने आए 1314 नए केस

बिहार में लगातार बढ़ रहा कोरोना का आतंक, फिर सामने आए  1314 नए केस
Share:

पटना: बिहार में कोविड-19 संक्रमण की संख्या बढ़ती ही जा रही है अब तक कोविड महामारी की तादाद 1,87951 हो चुकी है बिहार में कल 04 अक्टूबर तक कोविड-19 की कुल नए केस 1261 सामने आए हैं बिहार में 24 घंटे में 3 लोगों की मौत हो गई प्रदेश में कोविड से मरने वालों की तादाद 915 तक पहुंच गई है राज्य में अब तक 1,73795 लोग रिकवर भी हो चुके हैं

पिछले 24 घंटे में 1314  संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए: बीते 24 घंटे में राज्य में 1314 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए और उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी। डाक्टरों ने उन्हें तत्काल 7 दिनों के लिए होम क्वारंटीइन में रहने की सलाह दी। राज्य में अब तक 1,75109 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए है। जबकि बिहार में वर्तमान में 11926 सक्रीय मरीज है।

एक दिन में हुई 1,08194 सैम्पल की जांच: बिहार में बीते 24 घंटे में 1,08194 सैम्पल का टेस्ट किया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में अब तक 77,01839 सैम्पल की टेस्ट किया जा चुका है। कोरोना की जांच की व्यवस्था एंटीजेंन किट के माध्यम से  प्राथमिक चिकित्सा केंद्र तक की गई है। इससे राज्य में टेस्ट का दायरा बढ़ गया है।

बिहार में कल आए कोरोना मरीज 1261 नये पॉजिटिव: अररिया 67 ,अरवल 7,औरंगाबाद 17, बांका 38, बेगूसराय 21, भागलपुर 30, भोजपुर 18, बक्सर 5, दरभंगा 17, पूर्वी चंपारण 52, गाया 17, गोपालगंज 38, जमुई 18, जहानाबाद 32, कैमूर 7, कटिहार 22, खगरिया 10, किशनगंज 26, लखीसराय 31, मधेपुरा 30, मधुबनी 32, मुंगेर 27, मुजफ्फरपुर 64, नालंदा 34, नवादा 16, पटना 265, पूर्णिया 35, रोहतास 59, सहरसा 9, समस्तीपुर 19, सारण 49, शेखपुरा 19, शिवहर 8, सीतामढ़ी 27, सिवान 13, सुपौल 23, वैशाली 18, पश्चिमी चंपारण 38, नए पॉजिटिव की पहचान हुई है

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -