नई दिल्ली: कोरोना की धीमी होती गति के बीच भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 18,166 नए मामले सामने आए। ये संख्या बीते 214 दिनों में सबसे कम है। कल 214 व्यक्तियों की मौत देश में संक्रमण के चलते हुईं। बीते 24 घंटों में 23,624 लोग संक्रमण को मात देकर स्वस्थ भी हुए। जिसके पश्चात् कोरोना से अब तक स्वस्थ होने वालों के आँकड़े देश में 3,32,71,915 हो गए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना के सक्रीय मरीज अब कम होकर 2,30,971 लाख हो गए हैं, जोकि 208 दिनों में सबसे कम हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में कल कोरोना संक्रमण के लिए 12,83,212 नमूनें टेस्ट किए गए, कल तक कुल 58,25,95,693 नमूनें टेस्ट किए जा चुके हैं। भारत में अब तक 94.70 करोड़ व्यक्तियों का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है। देश में फिलहाल कोरोना वायरस के कुल 3,39,53,475 मामले हैं। फिलहाल एक्टिव मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम ( 0।68) हैं। ये आंकड़े मार्च 2020 के पश्चात् से सबसे कम हैं। रिकवरी दर वर्तमान में 97.99 % है, जो मार्च 2020 के पश्चात् से सबसे अधिक है। देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.57 प्रतिशत है जो बीते 107 दिनों से 3% से कम बनी हुई है। संक्रमण की दैनिक दर 1.42 प्रतिशत दर्ज की गयी जोकि बीते 41 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है। भारत में अब तक कुल 58.25 करोड़ टेस्ट कोरोना संक्रमण के लिए किए गए।
कोरोना अपडेट-
कुल मामले: 3,39,53,475
एक्टिव मामले: 2,30,971
कुल रिकवरी: 3,32,71,915
कुल मौतें: 4,50,589
कुल टीकाकरण: 94,70,10,175
जगजीत सिंह की वो 5 बेहतरीन गजलें जो आज भी फैंस के दिलों पर करती है राज
बिग बॉस 15 में सलमान ने अचानक लिया राज कुंद्रा का नाम, सुनकर शमिता शेट्टी के उड़े होश
विदेशी संस्थाओं के अलावा, राज्य की दो स्टार्टअप कंपनियां ईवी सेगमेंट में कर रही हैं निवेश: केटीआर