महाराष्ट्र में 229 नए मामले, तमिल नाडु में 96, सभी राज्यों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस

महाराष्ट्र में 229 नए मामले, तमिल नाडु में 96, सभी राज्यों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस
Share:

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ 130 करोड़ हिंदुस्तानियों की जंग जारी है. देश में कोरोना के एपीसेंटर सील कर दिए गए हैं. लोगों को घरों में रहने के सख्त निर्देश है. इन सबके बाद भी कोरोना का प्रकोप कम होता नहीं दिख रहा है. अब तक कोरोना के 5865 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें 169 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं.

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है. पिछले 24 घंटे में यहां 229 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 25 लोगों की जान गई है. महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 1364 हो गई है, जिसमें 97 लोगों की जान जा चुकी है. गनीमत है कि अब तक 125 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं. अकेले मुंबई में कोरोना के 857 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. महाराष्ट्र के बाद कोरोना का सबसे अधिक असर तमिलनाडु में है. पिछले 24 घंटे के भीतर यहां 96 मामले सामने आए हैं. यहां मरीजों की तादाद 834 हो गई है, जिसमें से 8 लोगों की जान जा चुकी है. 

वहीं तीसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली है. यहां गुरुवार को 51 नए मामले दर्ज हुए हैं. अब मरीजों की संख्या 720 हो गई है और 12 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना के मामले हर राज्य में बढ़े हैं. तेलंगाना में 18 नए मामलों के साथ संख्या 471 हो गई है, जिसमें 12 की मौत हो चुकी है. वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 80 नए मामले मिले हैं. अब यहां मरीजों का आंकड़ा 463 पहुँच गया ई है. इसमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मध्य प्रदेश में 70 नए मामले मिलने से मरीजों की संख्या 411 हो गई है, जिसमें से 33 लोगों की मौत हो चुकी है.

खड़ी फसल को देखकर परेशान हो रहे किसान, इस वजह से नहीं कर पा रहे कटाई

HDFC की दो प्रमुख नियुक्ति पर RBI ने लगाई रोक, कहा- पहले CEO नियुक्त करो

RBI : अधिक कर्ज ले पाएंगे राज्य, जानें क्यों

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -