पंजाब में मंगलवार को 1273 नए कोविड संक्रमित मिले और 60 मरीजों की जान जा चुकी है। राहत की बात है कि कोविड मरीजों की तादाद निरतर घट रही है। दूसरी ओर, ब्लैक फंगस का खतरा अभी टला नहीं है। बीते 24 घंटे में इस गंभीर बीमारी ने एक और मरीज की जान ले ली और 13 नए केस सुनने को मिले है। सूबे में अब तक 391 लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 49 दूसरे राज्यों के बताए जा रहे हैं। 53 लोगों की जान जा चुकी है।
24 घंटे में कोरोना से 60 की मौत: अमृतसर 6, बरनाला 1, बठिंडा 5, फरीदकोट 1, फाजिल्का 2, फिरोजपुर 1, गुरदासपुर 3, होशियारपुर 2, जालंधर 7, कपूरथला 1, लुधियाना 6, मानसा 1, मोगा 3, मोहाली 5, मुक्तसर 2, पठानकोट 2, पटियाला 5, रोपड़ 1, संगरूर 3, एसबीएस नगर 1 और तरनतारन में 2 मरीजों की जान चली गई है।
हरियाणा: 635 नए पॉजिटिव मिले, 38 की मौत: जंहा इस बात का पता चला है कि हरियाणा में कोविड के नए मामले 635 तक सिमट चुके हैं, जबकि मंगलवार को ठीक होने वालों का आंकड़ा 1090 रहा। वहीं कोविड से प्रदेश में 38 मरीजों की जान चली गई है। खास बात ये है कि प्रदेश के किसी भी जिले में नए केसों का आंकड़ा 75 से अधिक नहीं है।
नए के मुकाबले ठीक होने वालों का तादाद अधिक है। इस वक़्त एक दिन की संक्रमण दर 1.60 है। रिकवरी दर निरंतर बढ़कर 97.86 फीसद तक पहुंच चुकी है। इस वक़्त हरियाणा में 7531 एक्टिव केस रह गए हैं। मंगलवार को हिसार में 5, गुरुग्राम व रेवाड़ी में 4-4, सोनीपत, यमुनानगर, सिरसा व भिवानी में 3-3, पानीपत, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद व नूंह में 2-2, अंबाला, महेंद्रगढ़, पलवल, कैथल व जींद में 1-1 मरीज की जान चली गई है।
मोदी सरकार पर राहुल गांधी का तंज, बोले- खेत और देश की सुरक्षा में तिल-तिल मर रहे अन्नदाता...
क्या आपके भी कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट में हो गई है कोई गलती? तो इस तरह करें सही
सीरम इंस्टीट्यूट ने किया पोलियो वैक्सीन के दाम में इजाफा, 91 से हो 188 हो जाएगी कीमत