135 देशों में पाँव पसार चुका है कोरोना का डेल्टा वैरिएंट, 20 करोड़ से ऊपर पहुंची संक्रमितों की संख्या - WHO

135 देशों में पाँव पसार चुका है कोरोना का डेल्टा वैरिएंट, 20 करोड़ से ऊपर पहुंची संक्रमितों की संख्या - WHO
Share:

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का अधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) 135 देशों में प्रवेश कर चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपनी एक रिपोर्ट में इस संबंध में जानकारी दी है. वहीं, पूरी दुनिया में संक्रमण के मामलों की कुल तादाद 20 करोड़ से ज्यादा हो गई है. कोरोना वायरस पर संगठन की साप्ताहिक रिपोर्ट में WHO ने ये भी बताया है कि कोरोना का बीटा वेरिएंट 132 देशों तक पहुंचा है और 81 देशों में गामा वेरिएंट के केस मिले हैं. वहीं अल्फा वेरिएंट के मामले 182 देशों में पाए गए हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरी दुनिया में मामले बढ़ते हुए नज़र आ रहे हैं. हालांकि बीते सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह मृत्यु के आंकड़ों में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इस दौरान 64,000 से ज्यादा मौत दर्ज की गई हैं. दक्षिण अमेरिकी देशों में मृत्यु दर बढ़ी है. अब पूरी दुनिया में कुल मामलों की तादाद बढ़कर 20 करोड़ 10 लाख से ज्यादा हो गई है और संक्रमण से मरने वालों की तादाद 42 लाख 70 हजार 342 है.

बीते एक सप्ताह में सबसे अधिक केस अमेरिका (543,420 नए मामले, 9 फीसदी का इजाफा), भारत (283,923 नए मामले, 7 फीसदी का इजाफा), इंडोनेशिया (273,891 नए केस, 5 फीसदी की गिरावट), ब्राजील (247,830 नए केस, 24 फीसदी की गिरावट) और ईरान (206,722 नए केस, 27 फीसदी की वृद्धि) में मिले हैं. दक्षिण पूर्वी एशियाई क्षेत्र में नए मामलों (841,000 से अधिक केस) में 9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. जबकि मृतकों की संख्या (22,000 मौत) लगभग सामान्य है.

जंगल में लगी भयंकर आग, जान बचाकर घरों से भागे हजारों लोग

मदरसे को अपवित्र करने के अपराध में गिरफ्तार हुए 9 वर्षीय बच्चे को मिली जमानत

'तुमने हिजाब क्यों नहीं पहना ?' ... कहकर तालिबानी आतंकियों ने 21 वर्षीय अफगानी युवती को मारी गोली

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -