कोरोनावायरस पर लगाम लगाने की पूरी दुनिया कोशिश कर रही है, लेकिन ये महामारी फैलती ही जा रही है. कोरोना वायरस से 21 दिन तक जंग का एलान करने के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता से मुखातिब हुए.देश में जारी लॉकडाउन के बीच दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पीएम ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है.मां शैलपुत्री स्नेह, करुणा और ममता का स्वरूप हैं.उन्हें प्रकृति की देवी भी कहा जाता है.आज देश जिस संकट से गुजर रहा है, ऐसे समय में उनके आशीर्वाद की बहुत आवश्यकता है.मैं कामना करता हूं कि उनकी कृपा से इस संकट से हम उनके आशीर्वाद से लड़ाई लड़ लेंगे.उन्होंने कहा कि महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया था.आज कोरोना के खिलाफ पूरा देश लड़ रहा उसमें 21 दिन लगेंगे.महाभारत के युद्ध के समय श्रीकृष्ण सारथी थे.आज देश में 130 करोड़ जनता सारथी हैं.
स्पेन में लॉकडाउन के बाद भी मौत का सिलसिला जारी
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि 21 दिन में हमे कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को जीतना है.इसमें काशी वासियों की महत्वपूर्ण भूमिका है.संकट की इस घड़ी में काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है.काशी का तो अर्थ ही है शिव.इस संकट के समय में काशी के लोग पूरी दुनिया को सीख दे सकते हैं. शिव यानी कल्याण.शिव की नगरी में, महाकाल-महादेव की नगरी में संकट से जुझने का, सबको मार्ग दिखाने का सामर्थय है.
ब्रिटेन में कोरोना की बढ़ी मार, मरने वालों की संख्या 463 के पार
अपने संबोधन में आगे मोदी ने कहा कि काशी का अनुभव शाश्वत, सनातन, समयातीत है और इसलिएआज लॉकडाउन की परिस्थिति में काशी देश को संयम, समन्वय, संवेदनशीलतासिखा सकती है.काशी देश को सहयोग, शांति, सहनशीलता सिखा सकती है.काशी देश को साधना, सेवा, समाधान सिखा सकती है.पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया था, आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं.हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए.पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी का सांसद होने के नाते मुझे ऐसे समय में आपके बीच होना चाहिए था, लेकिन आप यहां दिल्ली में जो गतिविधियां हो रही हैं, उससे भी परिचित हैं.यहां की व्यस्तता के बावजूद मैं वाराणसी के बारे में निरंतर अपने साथियों से अपडेट ले रहा हूं.
VIDEO: पाक में बढ़ा कोरोना का कोहराम और पीएम कह रहे अभी अल्लाह का शुक्र है
कोरोना से लड़ने के लिए पाक के पीएम ने फैलाए हाथ, कहा- 'विदेशों में बैठे नागरिक करें आर्थिक मदद'