रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2284 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, इससे प्रदेश में पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा बढ़कर 37,967 हो गया है. प्रदेश के स्वास्थ्य डिपार्टमेंट के अफसरों ने गुरुवार को बताया हैं कि कोरोना के 2284 नए केस सामने आए हैं. इनमें रायपुर डिस्ट्रिक्ट से 712, राजनांदगांव से 411 तथा दुर्ग से 204 केस शामिल हैं.
अफसरों ने इस बारें बताया हैं कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की वरिष्ठ नेता और राजनांदगांव नगर निगम की पूर्व महापौर शोभा सोनी की मौत तथा शहर में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए राजनांदगांव नगर निगम इलाके को 4 सितंबर शाम से बारह सितंबर प्रातः तक निरुद्ध क्षेत्र एलान कर दिया गया है. उन्होंने आगे बताया हैं कि राज्य में अब तक 6,15,568 सैंपलों की जांच की गई है. इनमें 37,967 लोगों की पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. 18,950 संक्रमित उपचार के बाद कोरोना मुक्त हो गए हैं, प्रदेश में 18,702 मरीजों का इलाज चल रहा हैं. प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 315 लोगों की मृत्यु हुई है.
बता दें की देश में कोरोना संक्रमण के केस 39 लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं. शुक्रवार को कोरोना वायरस के केसों में फिर बड़ा उछाल देखने को मिला हैं. शुक्रवार को एक दिन में 83,341 नए केस सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार प्रातः अद्यतन किए गए आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,096 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 68,472 हो गया है. भारत में कोरोना के केस बढ़कर 39,36,748 हो गए हैं, जिनमें से 8,31,124 लोगों का इलाज चल रहा है .
सरकारी खजाने पर नहीं पड़ा कोरोना का असर, 600 करोड़ से अधिक है जमा
कंगना के मुंबई वाले बयान पर भड़के सेलेब्स, सोनू सूद ने कही यह बात
सीएम योगी ने दिए कानपुर में 12 घंटे के भीतर एंटीजन टेस्ट कराने के निर्देश