झारखंड में कोरोना मचा रहा हाहाकार, बढ़ा रिकवरी रेट

झारखंड में कोरोना मचा रहा हाहाकार, बढ़ा रिकवरी रेट
Share:

 

राज्य में बीते 20 दिनों में 14,813 नए कोरोना के रोगी मिले हैं. इतने ही दिनों में 12,638 संक्रमित महामारी को मात देकर निवास भी लौट चुके हैं जबकि पिछले 20 दिनों में ही 217 मरीजों ने दम तोड़ा है. यानी राज्य में कोरोना से मरने वालों की तादाद चिंता का विषय बनी हुई है. बीते 20 दिनों में औसतन 10 से अधिक रोगी की मृत्यु हो रही है. वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमित रोगियों का रिकवरी रेट बढ़कर 63.6 फीसद हो गया है.

प्रेमिका का गला काटकर पहाड़ी से कूद गया प्रेमी, शव मिलने पर मचा हड़कंप

एक अगस्त को राज्य में कुल 12,421 कोरोना के रोगी थे. जो 20 अगस्त को बढ़कर 27,234 हो गए. वहीं एक अगस्त को प्रदेश में 4682 रोगी ठीक होकर निवास लौट चुके हैं. 20 अगस्त को ठीक होने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 17,320 हो गई है. वहीं 20 दिन पहले 149 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा था. यह तादाद 20 अगस्त को बढ़कर 366 हो गई है.

बेंगलुरु हिंसा: विवादित संगठनों पर प्रतिबंध लगाने पर अभी नहीं हुआ निर्णय, रिपोर्ट का है इंतजार

कोरोना संक्रमित रोगियों की चिकित्सा के लिए सदर चिकित्सालय में भी बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही है. इस संबंध में रांची के उपायुक्त छवि रंजन का मानना है कि सदर चिकित्सालय में कोरोना पेशेंट के उपचार के लिए ऑक्सीजन इनेबल बेड हो, इसे लेकर कार्य किया जा रहा है. वहीं कोरोना से मात देकर स्वस्थ हो चुके मरीजों को जल्द से जल्द डिस्चार्ज कर उनके घर भेजने की दिशा में कार्यवाही भी की जा रही है.राज्यभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 366 है जबकि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 27,234 है. इनमें बोकारो के 734, चतरा के 486, देवघर के 981, धनबाद के 1916, दुमका के 283, पूर्वी सिंहभूम के 4623, गढ़वा के 794, गिरिडीह के 1224, गोड्डा के 669, गुमला के 632, हजारीबाग के 1205, जामताड़ा के 214, खूंटी के 503, कोडरमा के 918, लातेहार के 646, लोहरदगा के 431, पाकुड़ के 393, पलामू के 1267, रामगढ़ के 872, रांची के 5323, साहेबगंज के 479, सरायकेला के 682, सिमडेगा के 827 और पश्चिमी सिंहभूम के 836 मरीज शामिल हैं.

सीमा विवाद: लिपुलेख में मिसाइल तैनात करेगा चीन, मानसरोवर झील के पास बना रहा साइट

इस राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ी, दाह संस्कार के लिए करना पड़ रहा घंटों इंतजार

कोरोना प्रबंधन के लिए तैनात किए जाएंगे योग्य अस्पताल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -