कोरोना संक्रमित कनिका की और बढ़ी परेशानी

कोरोना संक्रमित कनिका की और बढ़ी परेशानी
Share:

एक तरफ बढ़ रहा कोरोना का कहर अब इतना बढ़ चुका है. कि हर तरफ केवल तवाही का मंज़र देखने को मिल रहा है. जंहा अब तक इस वायरस से मरने वालों कि संख्या 12000 से अधिक हो चुकी है. वहीं अभी भी लोगों में इस वायरस का खौफ फैला हुआ है. वहीं कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में देखने को मिल रहा है. जंहा ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद रविवार (22 मार्च) को जनता कर्फ्यू का एलान किया गया. वहीं जिसके चलते सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक घर में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं. आम लोगों के साथ ही साथ सितारे भी घर में रहकर ही अपना वक्त बिता रहे हैं. ऐसे में हम आपको दिखाते हैं कि सितारे अपने खाली वक्त में क्या कर रहे हैं. वहीं सितारों के इन शौक को आप भी कॉपी कर सकते हैं.

वहीं बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर कनिका कपूर के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में रखा गया है. लंदन से लौटने के बाद कनिका कई पार्टियों में गई थीं और उन्होंने कई लोगों से भी मुलाकात की थी. जिन लोगों ने कनिका से मुलाकात की थी उनमें कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां और नौकरशाह शामिल थे. रिपोर्ट्स के अनुसार  कनिका से मिलने वाले जिन लोगों की अभी तक जांच हुई है उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन इधर कनिका की कपूर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं.

जानकारी के लिए हम बता दें कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कनिका कपूर के खिलाफ एक्शन लेने का आदेश दिया था. उसके बाद सीएमओ ने कनिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. ये मामला धारा 188, 269 और 270 की तहत दर्ज किया गया था. बिहार की एक अदालत में कनिका के खिलाफ दूसरी शिकायत दर्ज की गई. अब खबर है कि कनिका के खिलाफ तीसरी शिकायत भी दर्ज हो गई है. लापरवाही बरतने के चलते कनिका कपूर के खिलाफ दो और प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये शिकायत लखनऊ की हजरतगंज पुलिस स्टेशन और गोमती पुलिस स्टेशन दर्ज हुई हैं.

स्टार की तरह पेश आ रही हैं कनिका: अस्पताल की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि कनिका को यहां हर संभव सुविधाएं दी जा रही हैं, बावजूद इसके वो एक मरीज की तरह नहीं बल्कि एक स्टार की तरह व्यवहार कर रही हैं. पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान ने बीबीसी को बताया, "हमने अस्पताल में उन्हें सबसे अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई है, उन्हें एअरकंडीशन रूम दिया गया है जिसमें अटैच टॉयलेट है. साफ-सफाई का हर समय ध्यान रखा जा रहा है. कमरे में टीवी भी लगा है."

जनता कर्फ्यू के चलते कुछ इस तरह घर पर समय बिता रहे है जावेद अख्तर और उनकी धर्मपत्नी

रेलवे के समर्थन पर ऋतिक ने किया ट्वीट, पीयूष गोयल ने दिया साथ

घर में कैद प्रियंका और निक, साझा की तस्वीरें

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -