नई दिल्ली: देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 38,949 नए केस सामने आए हैं। 542 व्यक्तियों ने कोरोना संक्रमण से जान गंवाई। वहीं 40,026 रोगी रिकवर हुए, जिसके पश्चात् कोरोना को मात देने वालों की कुल आंकड़ा 3,01,83,876 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी डाटा के अनुसार, अब कोरोना के कुल केस बढ़कर 3,10,26,829 हो गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.28 प्रतिशत हो गया है तथा दैनिक साप्ताहिक दर 1.99 प्रतिशत है। दैनिक साप्ताहिक दर निरंतर 25 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की 38,78,078 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके पश्चात् कुल टीकाकरण का आंकड़ा 39,53,43,767 हो गया है। वही इससे पूर्व दिन यानी बृहस्पतिवार को 41,806 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के पश्चात् संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 3,09,87,880 पर पहुंच गया था, जबकि सक्रीय मरीजों की संख्या बढ़कर 4,32,041 हो गई थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 581 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,11,989 हो गया था। देश अभी कोरोना की दूसरी वेव से पूर्ण रूप से निकल नहीं पाया है कि अब तीसरी वेव को लेकर व्यक्तियों में डर बनने लगा है। हालांकि, इसपर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकारें निरंतर तैयारियों में जुटी हुई हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा भी किया जा चुका है कि कोरोना की तीसरी वेव बच्चों को अधिक चपेट में ले सकती है।
टीएससीएबी अध्यक्ष ने डीसीसी बैंकों से कहा- व्यापार विभागों का करें विस्तार
अगर आपका भी इस बैंक में है अकाउंट तो आज ही निपटा ले अपने जरुरी काम, वरना कल आएगी समस्यां
MP: विदिशा हादसे में मृतको के परिवार को 5 लाख रुपये देगी शिवराज सरकार