नई दिल्ली: कोरोना महामारी ने देशभर में हाहाकार मचा रखा है इस बीच बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 31,382 नए मामले सामने आए हैं, जिसके पश्चात् देश में कोरोना के कुल रोगियों की संख्या अब 3,35,94,803 हो गई है. जबकि इस के चलते 318 रोगियों की मौत के पश्चात् वायरस से मरने वालों की संख्या 4,46,368 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के सक्रीय मरीज अब कम होकर 3,00,162 लाख हो गए हैं.
वही भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि भारत में कल कोरोना संक्रमण के लिए 15,65,696 नमूनें टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,99,32,709 नमूनें टेस्ट किए जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने खबर दी कि बीते 24 घंटों में देश भर में 32,542 व्यक्तियों ने कोरोना को मात दी, जिसके पश्चात् कोरोना से अब तक स्वस्थ होने वालों का आँकड़ा 3,28,48,273 हो गया है. साथ ही सक्रीय मामलों की संख्या फिलहाल 3,00,162 है.
वहीं केरल में पिछले दिन 19,682 कोरोना के मामले दर्ज किए गए तथा 152 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो गई. प्रदेश में प्रतिदिन 15 हजार से अधिक मामले रिपोर्ट हो रहे हैं.
कुल मामले: 3,35,94,803
सक्रीय मामले: 3,00,162
कुल रिकवरी: 3,28,48,273
कुल मौतें: 4,46,368
कुल टीकाकरण: 84,15,18,026
दिल्ली के सलून पर लगा 2 करोड़ का जुर्माना, गलत काट दिए थे मॉडल के बाल
अतिक्रमण हटाने के दौरान खूनी संघर्ष, 2 लोगों की मौत, लगभग 10 घायल