नई दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया ग्रसित है इस बीच देश में निरंतर बढ़ते-घटते मामलों के बीच 125 दिनों पश्चात् कोरोना संक्रमण के सबसे कम नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस के चलते कोरोना के उपचार करा रहे रोगियों की संख्या भी 117 दिनों पश्चात् सबसे निचले स्तर पर आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले दिन देशभर में कोरोना के 30 हजार 93 नए केस आए हैं तो वहीं सक्रीय मामले कम होकर 4 लाख 6 हजार 130 ही रह गए हैं।
India reports 30,093 new #COVID19 cases, 45,254 recoveries, and 374 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry
— ANI (@ANI) July 20, 2021
Total cases: 3,11,74,322
Active cases: 4,06,130
Total recoveries: 3,03,53,710
Death toll: 4,14,482
Total vaccination: 41,18,46,401 pic.twitter.com/pm5U5yjA4p
वही इस बीच कोरोना से स्वस्थ होने वालों की दर भी बढ़कर अब 97.37 फीसदी पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 45 हजार 254 रोगी स्वस्थ हुए हैं। वहीं अब सक्रीय मामले कुल मामलों का केवल 1.30 फीसदी ही रह गया है। इस के चलते देश में कोरोना के कारण 374 व्यक्तियों की जान भी गई है।
वही इसके साथ-साथ अब देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 4 लाख 14 हजार 482 तक पहुंच गई है। अंतिम बार कोरोना के दैनिक मामले 30000 से नीचे 16 मार्च को रहे थे। हालांकि, सोमवार को अक्सर कोरोना के मामलों में गिरावट इसलिए भी आती है क्योंकि सप्ताह में कम जांच होती है। इससे पहले रविवार को देश में कोरोना के 38 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए थे।
मिनटों में चमकी उबर महिला ड्राइवर की किस्मत, बनी करोड़ों की मालकिन
कोरोना के चलते कांवड़ यात्रा पर रोक, बकरीद पर छूट ? आज सुप्रीम कोर्ट देगा फैसला
'द कपिल शर्मा शो': भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक संग सुदेश लहरी ने किया डांस