महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के केस निरंतर बढ़ते ही जा रहे हैं, एक दिन में कोरोना संक्रमण के 11,088 नये केस की पुष्टि हुई है. प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का कुल तादाद 5,35,601 तक जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में सक्रिय रोगियों की तादाद 1,48,553 तक पहुंच चुकी है और 18,306 संक्रमितों की इस संक्रमण के कारण मृत्यु हो चुकी है.
शानदार ऑफर्स के साथ Redmi Note 9 Pro Max की सेल आज होगी शुरू
मंगलवार को भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना रोगियों के 917 नये केस सामने आये, और 48 संक्रमितों की मृत्यु हो गई है. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के मुताबिक राजधानी में कुल संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 1,25,239 जा चुका है. अब तक 99,147 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जिन्हें इलाज के बाद अस्पताल से घर भेजा जा चुका है. 18,905 मरीज सक्रिय हैं जिनका विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. मुंबई में अब तब 6,890 लोगों की इस महामारी की वजह से जान जा चुकी है.
कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर राहुल गाँधी फिर कर सकते है वापसी
राज्य में सोमवार को महामारी के 9,181 नए मामले सामने आये थे, और 6,711 संक्रमितों को स्वस्थ पाये जाने के पश्चात चिकित्सालय से निवास भेजे जा चुके है. प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की तादाद 5,24,513 तक पहुंच चुका है. सोमवार तक राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण 293 संक्रमितों की मौत हुई थी. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में सोमवार तक 1,47,735 मरीज सक्रिय थे जिनका कोविड 19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है. 3,58,421 मरीज ठीक होने के पश्चात हास्पिटल से घर जा चुके थे, जबकि 18,050 की इस संक्रमण की वजह से मृत्यु हो चुकी है.
केरल में बाढ़ का आतंक, 151 वर्ष पुराना चर्च हुआ धराशायी
स्वतंत्रता दिवस : 15 अगस्त पर सुधारें अपनी ये 4 बुरी आदतें, खुद को करें आजाद