नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोविड संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को भी 7802 नए केस सामने आए, जबकि 6498 मरीज ठीक हुए। वहीं, बीते 24 घंटे में 91 मरीजों की जान चली गई है। जिसके एक दिन पहले 104 मरीजों की मृत्यु हुई थी। इस तरह दो दिन में ही 195 लोगों ने अपनी जान से हाथ धो दिया है। कोविड का संक्रमण बढ़ने से सक्रिय मरीजों की तादाद भी 44 हजार से अधिक हो चुकी है, जो चिंताजनक है। वहीं संक्रमण दर फिर से बढ़कर 13.80 प्रतिशत हो गई जबकि गुरूवार को यह 11.71 फीसद थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कोविड-19 से चार लाख 74 हजार 830 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 4 लाख 23 हजार 078 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वहीं मरीजों के ठीक होने की दर 89.10 फीसद है। साथ ही मृतकों की तादाद और भी बढ़ती जा रही है। अभी मृत्यु दर 1.56 प्रतिशत है।
44,329 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या: मौजूदा वक़्त में कुल 44,329 सक्रिय मरीज हैं। पहली बार सक्रिय मरीजों की तादाद इतनी पहुंची है। 8664 मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 850 व कोविड हेल्थ सेंटर में 272 मरीज भर्ती हैं। वहीं 26,741 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर उपचार करवा रहे है।
24 घंटे में 19,910 सैंपल की आरटीपीसीआर जांच: दिल्ली में अब तक कुल 53 लाख 78 हजार 827 सैंपल टेस्ट किए जा रहे है। पिछले 24 घंटे में 56,553 सैंपल टेस्ट हुए। जिसमें से 19,910 सैंपल की आरटीपीसीआर व 36643 सैंपल की एंटीजन जांच की गई। इस तरह आरटीपीसीआर जांच में और बढ़ती जा रही है।
कंटेनमेंट जोन हुए 4184: कोविड के केस बढ़ने से कंटेनमेंट जोन भी बढ़ते जा रहे हैं। मौजूदा वक़्त में कंटेनमेंट जोन की तादाद 4184 तक पहुंच चुकी है।
कोडियारी बालाकृष्णन माकपा सचिव पद से हुए अलग
पीएम मोदी ने घर खरीदारों के लिए दिवाली बोनस में दिया ये उपहार