देशभर में तेजी से बढ़ा कोरोना का कहर, फिर सामने आए 30 हजार से अधिक केस

देशभर में तेजी से बढ़ा कोरोना का कहर, फिर सामने आए 30 हजार से अधिक केस
Share:

नए वर्ष की शुरुआत के उपरांत कोविड महामारी से राहत मिलती हुई नज़र आ रही है, लेकिन फिर से  बढ़ते जा रहे है संक्रमण ने सभी को चिंता में डाल दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार सुबह सूचना दी गई कि देश भर में बीते 24 घंटे में कोविड के 39,726 नए केस दर्ज कर दिया गया है. नए साल में एक दिन में दर्ज होने वाले केसों की यह सबसे ज्यादा संख्या है.

मंत्रालय ने ये भी बताया कि 24 घंटे में 20,654 रिकवरी और 154 लोगों की मौत हुई है. देश में कोविड के अब तक कुल 1 करोड़, 15 लाख, 14 हजार 331 केस दर्ज कर लिए गए है. इनमें से अब तक 1,10,83,679 लोग ठीक हो गए हैं. फिलहाल देश में कुल 2,71,282 केस सक्रीय हैं और अब तक 1,59,370 मौतें हो चुकी हैं. शुक्रवार को 39,726 नए केस सामने आए जो कि बीते 110 दिन में सबसे अधिक हैं. इसके पूर्व 29 नवंबर को 24 घंटे में 41,810 नए केस दर्ज किए जा चुके है.

अब तक 4 करोड़ टीकाकरण: जंहा इस बात का पता चला है कि टीकाकरण के 63वें दिन भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार किया जा चुका है. शुक्रवार शाम 7 बजे तक दिन भर में 18.16 लाख टीके लगाए गए. जिसके साथ ही देश में टीकाकरण का आंकड़ा 4 करोड़ पार हो चुका है.

शुक्रवार प्रातः दर्ज हुई 154 मौतों में से 48 सिर्फ महाराष्ट्र में हुईं. जिसके उपरांत 32 पंजाब में और 15 केरल में दर्ज हुईं. कोविड से अब तक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 53,138 मौतें हुई हैं. इसके उपरांत तमिलनाडु में 12,573, कर्नाटक में 12,415, दिल्ली में 10,949, पश्चि‍म बंगाल में 10,300, उत्तर प्रदेश में 8,753 और आंध्र प्रदेश में 7,186 मौतें हुई हैं. इनमें से 70 फीसदी मौतें ऐसी हैं जिन्हें पहले से कोई न कोई बीमारी थी.

लखनऊ में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी पॉजिटिव पाया गया शख्स, जल्द लगने वाली थी दूसरी डोज

'पूरा परिवार ईसाई बन जाओ...', धर्मान्तरण का दबाव डालने वाली कैथोलिक नन को हाई कोर्ट से जमानत

आज 11 बजे पश्चिम बंगाल को सम्बोधित करेंगे पीएम मोदी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -