देशभर में और भी तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, सामने आए इतने केस

देशभर में और भी तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, सामने आए इतने केस
Share:

देश में कोरोना संक्रमण  के केस बढ़ते जा रहे है, जिसे लेकर केंद्र सरकार राज्यों से निरंतर एहतियात बरतने की मांग कर रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना के नए केस की तादाद में फिर बढ़ोतरी देखने को मिला है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में भारत में कोविड-19 संक्रमण के 25,320 नए केस रिकॉर्ड किये जा चुके है, जो कि इस वर्ष सबसे अधिक  हैं। इससे पहले शनिवार को कोरोना के 24,882 केस सामने आए थे। इसी के साथ देश में संक्रमण के केसों की तादाद बढ़कर 1,13,59,048 हो गई है।

बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 से 161 लोगों की मौत हुई है, जिससे देश में संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,58,607 तक पहुंच गई है। वर्तमान में, भारत में एक्टिव केसों की तादाद 2,10,544 हो गई है। इस बीच देश में एक दिन में 16,637 लोग कोविड से ठीक हुए हैं और देश में अब तक 1,09,89,897 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट गिरकर 96।82 फीसदी हो गया है। इस मध्य, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के रोजाना के मामलों में निरंतर बढ़ोतरी हुई है। 

देश में कोरोना की दूसरी लहर की चिंता: देश में केस आने वाले संक्रमण के 85।6 प्रतिशत केस इन्हीं राज्यों में दर्ज कर लिए गए हैं। शनिवार को यहां 15,602 लोग कोविड संक्रमित मिले और 7,467 मरीज ठीक हुए और 88 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 22।97 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इनमें से 21।25 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 52,811 संक्रमितों ने जान चली गई है। अभी 1।18 लाख मरीजों का उपचार चल रहा है।

भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान, 15 मार्च से इन शहरों के लिए शुरू होगी ट्रैन की बुकिंग

पूर्वांचल में खोई जमीन को तलाशने का काम फिर होगा शुरू, कांग्रेस निभाएगी अहम् भूमिका

प्रमोशन की खुशी में सिपाही ने चलाई गोली, घर के ही 3 लोगों की गई जान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -