कोरोना का बढ़ा कहर तो रद्द हो जाएगी सऊदी में उमरा यात्रा

कोरोना का बढ़ा कहर तो रद्द हो जाएगी सऊदी में उमरा यात्रा
Share:

रियाद: बीते वर्ष से लगातार बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर आज इतना बढ़ता जा रहा है. दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सऊदी अरब ने एक बड़ा फैसला लिया है. सऊदी अरब ने मक्का में आने वाले तीर्थयात्रियों पर रोक लगा दी है. वहीं यह रोक स्थानीय नागरिकों पर भी होगी. ‘उमरा’ यात्रा पर प्रतिबंध कब तक जारी रहेगा, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. यह फैसला पवित्र शहर मक्का और मदीना में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उठाया गया है. सउदी प्रेस एजेंसी ने आंतरिक मामलों के मंत्रालाय की ओर से जारी बयान के हवाले से यह जानकारी दी है.

ईरान के सभी राज्‍य कोरोना से प्रभावित: मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पता चला है कि सउदी अरब ने इससे एक हफ्ते पहले खाड़ी सहयोग परिषद के सभी छह देशों के नागरिकों के मक्का एवं मदीना जाने पर रोक लगा दी थी. बताया जाता है कि सउदी अरब में सोमवार को कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई थी. सऊदी अरब में ईरान से लौटे एक नागरिक को वायरस से संक्रमित पाया गया था. उधर ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बताया है कि मुल्क के सभी प्रांत कोरोना वायरस से प्रभावित हो गए हैं. ईरान में अब तक वायरस की चपेट में आकर 92 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2,922 लोग संक्रमित बताए जाते हैं.

विश्‍व बैंक ने मदद का एलान किया: जंहा यह भी कहा जा रहा है कि विश्व बैंक ने गरीब देशों की मदद के लिए 12 बिलियन डॉलर (करीब 84 हजार करोड़ रुपये) सहायता पैकेज का एलान किया है. चीन में 38 और मौत के बाद कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 2981 हो गई है. चीन में संक्रमण के 80,270 मामले सामने आ चुके हैं. दुनियाभर में अभी तक 3100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 91 हजार से अधिक लोग संक्रमित हैं.

इंसान तो इंसान अब जानवर भी बना कोरोना का शिकार

क्या सच में PSL के लिए पाक ने छुपाया कोरोना का मामला?

कोरोना से निपटने के लिए एक साथ आगे आईं यह दो बड़ी संस्थाएं

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -