CORONAVIRUS INDIA:कम हो रहा है कोरोना संकट, बीते 24 घंटे में आए 31521 नए मामले

CORONAVIRUS INDIA:कम हो रहा है कोरोना संकट, बीते 24 घंटे में आए 31521 नए मामले
Share:

नई दिल्ली: इस समय देश में कोरोना वायरस का कहर कम होते नजर आ रहा है। धीरे-धीरे कोरोनावायरस की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। अब कोरोना का ग्राफ तेजी से नीचे जा रहा है जो एक राहतभरी खबर है, लेकिन संकट अभी कम नहीं हुआ है। हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से नए आंकड़ों को जारी कर दिया गया है। इन आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 31,521 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 412 लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है नए केस सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 97 लाख 67 हजार 371 हो गई है।

हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अब तक 92 लाख 53 हजार 306 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 3 लाख 72 हजार 293 एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 41 हजार 772 हो चुकी है। वहीं आईसीएमआर को माने तो देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 9,22,959 कोरोना जांच की गई है। वहीं राजधानी दिल्ली में बीते बुधवार को कोरोना के 2463 नए मरीज सामने आए जबकि 50 और लोगों की मौत हो गई। अब कुल मिलाकर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख 99 हजार 575 हो चुकी है।

बताया जा रहा है इनमें 20 हजार 546 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 5 लाख 69 हजार 216 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं अब तक यहाँ संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 9813 हो गई है। दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र में बीते बुधवार को कोरोना से 4981 लोग संक्रमित हुए जबकि इस दौरान 75 लोगों की मौत हो गई। अब यहाँ नए केस सामने आने के बाद संख्या 18 लाख 64 हजार 348 हो गई है। वैसे महाराष्ट्र में अभी भी 73 हजार 166 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 17 लाख 42 हजार 191 लोग ठीक हो चुके हैं। यहाँ कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 47 हजार 902 हो चुकी है।

जारी हुई Forbes की नयी सूची, इन बॉलीवुड सितारों ने लहराया परचम

15 दिसंबर से फिर शुरू होगा इस राज्य में उच्च शिक्षा संस्थान

बारामुला में बड़ा आतंकी हमला, 6 नागरिक घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -