हिंदी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध कर रहे लोगों से घर जाने की अपील की है। इसके साथ ही स्वरा ने विरोध कर रहीं महिलाओं से कहा कि वे खुद को आईसोलेट रखें और सड़को को खाली छोड़ दें। वहीं स्वरा के अलावा जावेद अख्तर और अनुभव सिन्हा ने भी धरना हटाने की अपील की। इसके साथ ही स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और पोस्ट जारी करते हुए लिखा, 'मेरी शाहीनबाग में धरना दे रही सभी महिलाओं से अपील है हमें अपने कानून का पालन करना चाहिए। इसके अलावा इस वक्त विश्वस्तर पर महामारी फैली हुई है जिसका नाम है कोरोना वायरस व कोविड 19। ये भारत में भी तेजी से फैल रही है। वहीं खुद को अलग रखें, आईसोलेट करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।
इसके साथ ही यही एक मात्र तरीका है कोरोना से बचाव का। वहीं एक नागरिक के तौर पर ये हमारा कर्तव्य है कि हम खुद को आईसोलेट करें और लोगों से दूरी बनाए रखें। शाहीनबाग की सभी दादियों और महिलाओं से मेरी अपील है कि वो इस धरना उठा लें। इसके साथ ही खुद को आईसोलेट रखें और सड़को को भी खाली छोड़ दें।इसके अलावा मैं एक दोस्त के तौर पर आपसे कह रही हूं।वहीं मेरा समर्थन आपके साथ है, जय हिंद।' इसके साथ ही जावेद अख्तर ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा मैं जामिया में धरना दे रहे नौजवानों और शाहीन बाग में बैठी महिलाओं से अपील करता हूं कि इस वक्त धरना बंद कर दें।आपकी जानकारी के लिए बता दें की उन्होंने कहा कि आप लोगों की शिकायत जायज है परन्तु सबसे पहले देश है। बातें बाकी बातें शिकायतें बाद में होंगी। इस वक्त हमारी जिम्मेदारी है कि कहीं भीड़ इक्ट्ठा न हो। इसके साथ ही इन दिनों इस धरने को रोक दें।'
आपकी जानकारी के लिए बता दें की स्वरा भास्कर और जावेद अख्तर के अलावा अनुभव सिन्हा ने भी शाहीन बाग के प्रदर्शकारियों से अपील की। वहीं उन्होंने ट्वीट किया, 'और शाहीन बाग, आपकी हिम्मत की दाद है। वहीं पर अब समय आ गया है कि इस विद्रोह को आने वाले कुछ समय के लिए मुल्तवी कर दिया जाय। आपकी बात बाआवाज ए बुलंद कह और सुन ली गयी है। इसके साथ ही आपके साथ खड़े लोगों की तादाद गिन ली गयी है। अब आपके हाथों नुकसान होने की गुंजाइश है। न होने दें।'
Javed Akhtar sb appealed the Protestors of Shaheen Bagh and Jamia Millia Islamia to postpone the ongoing protest against CAA/NRC due to the spread of pandemic #CoronaVirus. However, today AAJMI & JCC postponed the protest frm JMI gate no 7 till 31st March.#CoronavirusPandemic pic.twitter.com/rMHukkYpki
— Zahid Azeem (@ZahidAzeemJMI) March 21, 2020
कनिका कपूर मामले में इस एक्ट्रेस ने की यूपी सरकार से की मांग
मोदी की मुहिम को अमिताभ-अनुपम ने बढ़ाया आगे, वीडियो शेयर कर दी सलाह