बेंगलुरु : कर्नाटक के तुमकुरु में कोरोना वायरस का लाभ उठाकर एक कैदी जेल में भाग निकलने में सफल हो गया. रात्रि में भोजन करने के बाद उसको अपना पत्तल खुद से फेंकने के लिए बाहर भेजा गया, इसके बाद कैदी वापस नहीं आया और रफूचक्कर हो गया. इस घटना के बाद छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
बता दें की यह घटना तुमकुरु शहर से तेहिस किलोमीटर दूर कोरा पुलिस थाने की है. अंतरासनाहल्ली निवासी रंगरप्पा उर्फ पुनीत तिस वर्षीय को डकैती के आरोप में पकड़ा गया था. शनिवार के दिन कैदी को कोर्ट में पेश करने का एलान भी कर दिय गया था. रंगप्पा को पुलिस थाने में लॉकअप में रखा गया. शुक्रवार की रात्रि को रंगप्पा को भोजन खाने के लिए पैक्ड खाना दिया गया. कोरोना संक्रमण के खतरे के ध्यान में रखते हुए उसे खुद ही प्लेट को बाहर फेंककर आने को कहा गया. उसे हथकड़ी भी नहीं लगी थी और ना ही कोई पुलिसकर्मी उसके साथ तक बाहर गया. इस मौके का लाभ उठाकर आरोपी भाग निकला.
कैदी के फरार की जानकारी से पुलिस स्टेशन में हड़कंप मच गया. तलाशी अभियान प्रारंभ हो गया है लेकिन कोई लाभ नहीं मिला. कुछ लोगों ने कैदी के ट्रक में चढ़कर बेंगलुरु या चित्रदुर्ग की और जाने का अंदेशा जाहिर किया है.
कोरोना को मात दे चुके शिवराज करेंगे प्लाज़्मा का दान, बोले- बचाएंगे लोगों की जान
भारत छोड़ों आंदोलन की वर्षगांठ आज, कमलनाथ ने किया स्वतंत्रता सेनानियों को याद
दवा के आभाव में मरीज ने तोड़ा दम, देवघर सदर अस्पताल में बड़ी लापरवाही