Coronavirus: ईरान से भारत आएंगे 300 भारतीय, संक्रमित होने की आशंका

Coronavirus: ईरान से भारत आएंगे 300 भारतीय, संक्रमित होने की आशंका
Share:

ईरान से लगभग 300 भारतीय नागरिक जिन्हें कोरोना वायरस का संदिग्घ मरीज बताया जा रहा हैं| इसके अलावा अधिकारियों के मुताबिक फ्लाइट का संचालन उ ईरान की महन एयर द्वारा किया जा सकता है । वहीं भारत से वापस जाते वक्त यहीं फ्लाइट ईरानियों को ले जा सकती है । उन्होंने कहा कि उम्मीद की जा रही है कि आज रात तक 300 भारतीयों को वापस लाया जा सकती है । इन सभी को कोरोना वायरस होने के संदेह है। इसके साथ ही ईरान उन देशों में से एक है जो कोरोना वायरस के प्रकोप से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इन सभी यात्रियों और पीड़ित लोगों की स्क्रीनिंग करने के लिए हम सब पूरी तरह से तैयार हैं।

वहीं दूसरी तरफ अमृतसर में ईरान से आए 13 सदस्यीय समूह को होटल में ही रहने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही एक अधिकारी ने बताया कि जब तक उनकी मेडिकल जांच नहीं हो जाती है तब तक इन सभी के होटल से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि अब विश्व के करीब 80 देशों में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है।वहीं वर्ल्ड बैंक इसकी चपेट में आए देशों की मदद करने के लिए आगे आया है। इसके साथ ही वर्ल्‍ड बैंक ने जरूरतमंद देशों के लिए 12 अरब अमेरिकी डॉलर की आर्थिक मदद का एलान किया है। जिसका कुछ हिस्सा गरीब देशों को दिया जा सकता है । इस फंड का उपयोग मेडिकल उपकरण या हेल्थ सर्विस में किया जाएगा।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में भी कोरोनावायरस के 31 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। वहीं चीन में वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 3000 के पार पहुंच गया है। 

क्या है कोरोना वायरस के लक्षण 

इसके लक्षण शुरुआत में सामान्य फ्लू की तरह ही होते हैं
इसमें नाक बहना, सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश और बुखार जैसे परेशानी होने लगती है। 
इस वायरस में आपको लगातार खांसी आती रहती है।
इसके गंभीर होने पर निमोनिया और गुर्दे से जुड़ी बीमारियां होने लगती हैं।

सड़क मार्ग से अयोध्या जाएंगे महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे,

यस बैंक को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

सुप्रीम कोर्ट से हार्दिक पटेल को बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर रोक 20 मार्च तक बढ़ाई

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -