कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे देश में देखने को मिल रहा है। वहीं ऐसे में एक तरफ जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की है तो सितारे भी फैंस को यही समझाने में जुटे हैं कि बेहद जरूरी होने पर ही घर से निकलें। इसके साथ ही कोरोना वायरस का बड़ा असर रेलवे पर भी देखने को मिल रहा है। इसके अलावा ऐसे में एक तरफ जहां कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं तो वहीं लोगों को भी कम से कम रेलवे के उपयोग की हिदायत दी जा रही है।इसके साथ ही रेलवे का न के बराबर इस्तेमाल करने की मुहिम पर अब बॉलीवुड सितारे भी साथ आ रहे हैं। वहीं ऐसे में कई सितारों ने इस बारे में सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है। इसके साथ ही इस लिस्ट में ऋतिक रोशन से लेकर विवेक ओबेरॉय तक कई बॉलीवुड सितारे मौजूद हैं। वहीं पीयूष गोयल भी सितारों के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिकिया दे रहे हैं।
इसके साथ ही ऋतिक रोशन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ऐसा देखा जा रहा है कि बहुत से लोग अभी भी ट्रेन और स्टेशन का इस्तेमाल कर रहे है। मैं लोगों से रिक्वेस्ट करना चाहूंगा कि ऐसा न करें। जब तक बिल्कुल ज़रूरी न हो अभी ट्रैन से सफ़र न करें। वहीं अपने आपको और अपने सह-यात्रियों को ख़तरे में न डाले। सरकार प्रो-एक्टिव कदम उठा रही है।उनका साथ दें।' इसके साथ ही ऋतिक रोशन के ट्वीट को पीयूष गोयल रिट्वीट करते हुए लिखा, 'आपने सही कहा। रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म के अधिक इस्तेमाल से कोरोना वायरस के फैलने की सम्भावना बढ़ेगी। वहीं मुझे विश्वास है आपके संदेश से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और लोग बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करेंगे। जनभागीदारी से ही हम इस महामारी पर काबू पाने में सफल होंगे।'
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऋतिक रोशन के अलावा मनोज जोशी और विवेक ओबेरॉय ने भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस से रेलवे की मदद के लिए पोस्ट कर रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि रेलवे ने 31 मार्च तक सभी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनें का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा। इसमें प्रीमियम ट्रेनें भी मौजूद हैं।
A humble appeal to all railway travellers
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) March 22, 2020
रेल यात्रियों से मेरी एक छोटी सी विंती
Jai Hind ????????@narendramodi @PMOIndia @PiyushGoyal @RailMinIndia @PiyushGoyalOffc #NoRailTravel #IndiaFightsCorona #JantaCurfew pic.twitter.com/xdbI1WZGXY
आपने सही कहा। रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म के अधिक इस्तेमाल से कोरोना वायरस के फैलने की सम्भावना बढ़ेगी।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 21, 2020
मुझे विश्वास है आपके संदेश से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और लोग बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करेंगे। जनभागीदारी से ही हम इस महामारी पर काबू पाने में सफल होंगे। https://t.co/xYZt2oO98c
ऐसा देखा जा रहा है कि बहुत से लोग अभी भी ट्रेन और स्टेशन का इस्तेमाल कर रहे है। मैं लोगों से request करना चाहूंगा कि ऐसा न करें।। जब तक बिल्कुल ज़रूरी न हो अभी ट्रैन से सफ़र न करें। अपने आपको और अपने सह-यात्रियों को ख़तरे में न डाले। सरकार pro-active कदम उठा रही है।उनका साथ दें। https://t.co/6celT62fvG
— Hrithik Roshan (@iHrithik) March 21, 2020
ONA का जीरो साइज है फिगर, न्यूड होकर कर रही लोगों का क़त्ल