हरियाणा में कोरोना से डरे लोग, गंभीरता से कर रहे लॉकडाउन का पालन

हरियाणा में कोरोना से डरे लोग, गंभीरता से कर रहे लॉकडाउन का पालन
Share:

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के कारण आज पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. कई स्थानों पर इस वायरस के कारण महामारी जैसे संकट आ चुके है, जिससे गरीब परिवारों का भरण पोषण करना बेहद कठिन हो गया है. आए दिन बच्चे बीमार पड़ रहे है. तो दूसरी तरफ लोग खाने पीने के लिए तरस रहे है. वही हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. एक ही दिन में 7 नए केस सामने आए हैं. यह वायरस अब सिरसा और हिसार तक भी पहुंच गया है. नए मामलों में तीन केस सिरसा, दो फरीदाबाद और 1-1 हिसार व पंचकूला में आया. प्रदेश में अब कोरोना वायरस के 29 मामले आ गए हैं. इनमें से 10 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं. 348 लोग ऐसे हैं जो अब तक इन पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आ चुके हैं. स्वास्थ्य महकमा इन पर गंभीरता से नजर रखे हुए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए स्वास्थ्य महकमे ने इस वक्त प्रदेश में 13979 लोगों को मेडिकल सर्विलांस के दायरे में रखा हुआ. 323 संदिग्ध मरीज ऐसे हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है 794 सैंपल में से 543 सैंपल निगेटिव आ चुके हैं. जबकि स्वास्थ्य महकमे को अभी 227 सैंपल रिपोर्ट आने का इंतजार है.  जंहा इस बात का पता चला है कि वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 7346 आइसोलेशन बेड का इंतजाम कर रखा है. सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों के 25 प्रतिशत बेड कोरोनाग्रस्त मरीजों के लिए रिजर्व रहेंगे. इन बेडों की कुल संख्या 2510 है. 

हरियाणा में लॉकडाउन का गंभीरता से नहीं हो रहा पालन: हरियाणा में लाकडाउन उल्लंघन के अभी तक 2916 मामले सामने आए हैं. पुलिस ने भी इसके चलते 651 एफआईआर दर्ज की है और 956 लोगों को गिरफ्तार किया है. 4145 वाहन भी जब्त किए हैं. जबकि विभिन्न वाहनों का चालान कर 4 करोड़ 10 लाख की जुर्माना राशि भी वसूली गई है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा अब तक 4 लाख 50 हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों, दैनिक वेतन भोगियों और अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को गैर-सरकारी संगठनों, सामाजिक और परोपकारी व्यक्तियों तथा अन्य संगठनों की मदद से मुफ्त राशन व भोजन की सुविधा प्रदान की गई है. 

कोरोना : 24 घंटे में 37 नए केस आए सामने, एक ही परिवार के 9 लोग हुए संक्रमित

कोरोना संकट : इस डिप्टी सीएम ने निजामुद्दीन के मरकज को लेकर दिया चौकाने वाला बयान

इंदौर में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का कहर, एक ही दिन में मिले 37 पॉजिटिव

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -