हरियाणा में तेजी से बढ़ रहा वायरस, फिर 300 से अधिक मामलों की हुई पुष्टि

हरियाणा में तेजी से बढ़ रहा वायरस, फिर 300 से अधिक मामलों की हुई पुष्टि
Share:

चंडीगढ़: हरियाणा में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. जिसके बाद से लोगों की जान जाने का खतरा अब और भी बढ़ने लगा है , वहीं बीते मंगलवार शाम तक 355 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5209 पहुंच चुका है जबकि 6 और मौतें होने के बाद मरने वालों की कुल संख्या 45 हो चुकी है. संक्रमण से रिकवरी रेट घटकर 34.69 प्रतिशत पहुंच गया है. जबकि संक्रमण का रेट बढ़ कर 3.50 प्रतिशत हो गया है. 4970 सैंपल रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

गुरुग्राम में 164, फरीदाबाद में 41, सोनीपत में 38, झज्जर में 1, अंबाला में 3, पलवल में 13, पानीपत में 1, पंचकूला में 7, जींद में 12, करनाल में 3, यमुनानगर में 5, फतेहाबाद में 1, भिवानी में 7, रोहतक में 28, महेंद्रगढ़ में 4, हिसार में 9, रेवाड़ी में 15, कुरुक्षेत्र में 3 नए मामले सामने आए हैं. गुरुग्राम में दो, फरीदाबाद में दो, सोनीपत में एक और रोहतक में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. 45 मरीजों की हालत गंभीर है. जिनमें से 30 ऑक्सीजन सपोर्ट और 15 वेंटिलेटर पर हैं.

अब तक गुरुग्राम में 2329 फरीदाबाद में 814, सोनीपत में 474, झज्जर में 112, नूंह में 102, अंबाला में 98, पलवल में 142, पानीपत में 86, पंचकूला में 41, जींद में 54, करनाल में 108, यमुनानगर में 25, सिरसा में 57, फतेहाबाद में 45, भिवानी में 81, रोहतक में 205, महेंद्रगढ़- नारनौल में 106, हिसार में 97, रेवाड़ी में 63, चरखी दादरी में 35, कैथल में 45 व कुरुक्षेत्र में 55 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि 14 इटालियन और 21 अमेरिका से आए लोग भी संक्रमित पाए गए थे.

ठीक होने वालों में गुरुग्राम में 640, फरीदाबाद में 196, सोनीपत में 186, झज्जर में 97, नूंह में 73, अंबाला में 53, पलवल में 54, पानीपत में 57, पंचकूला में 26, जींद में 26, करनाल में 47, यमुनानगर में 9, सिरसा में 38, फतेहाबाद में 15, भिवानी में 30, रोहतक में 82, महेंद्रगढ़-नारनौल में 64, हिसार में 36, रेवाड़ी में 12, चरखीदादरी में 1, कैथल में 18, कुरुक्षेत्र में 31 मरीज रिकवर हो चुके हैं. सभी 14 इटालियन संक्रमित भी ठीक हो चुके हैं. जबकि अमेरिका से आए 21 में से 2 मरीज भी स्वस्थ हो गए हैं.

भोपाल में 56 नए कोरोना संक्रमित मिले, दो ने तोड़ा दम

इस क्षेत्र में कोरोना के बीच रहकर भी पूरी तरह से स्वस्थ है 213 लोग

इंदौर में फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप, मिले 51 नए पॉजिटिव

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -