हिमाचल में कोरोना के 12 नए मामले आये सामने

हिमाचल में कोरोना के 12 नए मामले आये सामने
Share:

शिमला: शनिवार को हिमाचल प्रदेश में 12 COVID-19 सकारात्मक केस आए हैं. वही कुल्लू में 7, बिलासपुर में 4 तथा शिमला में 1 केस आया है. कुल्लू शहर में सेना के जवान सहित सात COVID-19 सकारात्मक केस आए हैं. चार केस कराड़सू गांव तथा एक हॉस्पिटल में उपचाराधीन मरीज सम्मिलित है. मरीज को इलाज के लिए तेगूबेहड़ हॉस्पिटल के लिए शिफ्ट किया गया है.

वही आईजीएमसी के मेडिसन वार्ड में महिला COVID-19 सकारात्मक पाई गई है. जिसके चलते वार्ड में एडमिट अन्य मरीजों को शिफ्ट किया गया है. वहीं वार्ड को सेनिटाइज किया जा रहा है. बिलासपुर शहर में चार COVID-19 सकारात्मक केस आए हैं. एडमिनिस्ट्रेशन ने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि खांसी, जुकाम जैसे लक्षण आने पर स्वयं को आईसोलेट कर लें, तथा COVID-19 जाँच करवाएं. इसी के साथ राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है.

वही दूसरी तरफ देश में COVID-19 वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. बीते तीन दिनों से लगातार 95 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. रोजाना बड़ी संख्या में सामने आ रहे मामलों के चलते संक्रमितों का आंकड़ा 46 लाख को पार कर गया है. हालांकि, कुल मामलों में से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कई गुना अधिक है. अब तक 77 फीसद से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में COVID-19 वायरस के 97,570 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 46 लाख 59 हजार 985 हो गया है. 

चीन के मोर्चे पर और ताकतवर होगा भारत, मिलने वाला है 'राफेल' का अगला जत्था

स्कूल वैन चालक ने चौथी बार किया प्लाज्मा दान

चलती बस में अचानक भड़क उठी आग, अटक गई यात्रियों की साँसें और फिर...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -