हिमाचल में कोरोना से हो रही रोजाना मौतें, फिर सामने आए नए केस

हिमाचल में कोरोना से हो रही रोजाना मौतें, फिर सामने आए नए केस
Share:

शिमला: बीते कई दिनों से लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है, हर दिन कोई न कोई अपनी जान से हाथ धो रहे है, इस वायरस के कारण आज हर कोई खौफ में है, जंहा देखों वहां कोरोना के कारण संक्रमण का केस बढ़ते ही जा रहा है। जंहा ये भी नहीं कहा जा सकता है कि इस वायरस के कहर से कब तक निजात मिल सकता है। 

हिमाचल प्रदेश में 9 और कोविड संक्रमितों की मरने वालों की पुष्टि हो चुकी है।  DCH धर्मशाला में चंबा सुंडला क्षेत्र के 74 बुजुर्गों की मौत हो चुकी है। मृतक को चंबा से बुधवार को धर्मशाला रेफर कर दिया गया है। जहां गुरुवार प्रातः उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं टांडा में तरोपका हमीरपुर की 75 साल के कोविड संक्रमित बुजुर्ग महिला, ज्वाली कंडार के 78 वर्षीय बुजुर्ग, मंडी लड़भड़ाेल के 63 साल बुजुर्ग, हमीरपुर के 69 साल बुजुर्ग, बडाई सुनौहर की 70 साल बुजुर्ग महिला और नैहरन पुखर देहरा गोपीपुर के 58 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भी मनाली के 76 साल के कोविड-19 संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं, पांवटा के पातलिओ निवासी कोरोना पॉजिटिव 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। BMO डॉ. अजय देओल तबीयत बिगड़ने के उपरांत  कोविड-19 हॉस्पिटल संराहा में मरीज की मौत हो गई । शुक्रवार को कोरोना वायरस  दिशा-निर्देशों के तहत पांवटा के बातामंदी में होगा मृतक का दाह संस्कार किया जाएगा। 

वहीं प्रदेश में गुरुवार को 364 नए कोविड-19 पॉजिटिव केस आए हैं। मंडी में 55, शिमला 53, कुल्लू 18, सोलन 67, चंबा 10, किन्नौर पांच, सिरमौर 29, लाहौल-स्पीति तीन, हमीरपुर 21, ऊना 28, बिलासपुर 35 और कांगड़ा में 40 नए मामले आए हैं। शिमला जिले में संजौली, न्यू शिमला, कसुम्पटी, विकासनगर, लक्कड़ बाजार, मैहली, छोटा शिमला, टूटीकंडी, कृष्णानगर, ढली, टुटू, भौंट, मालरोड, रामपुर, रोहड़ू, नेरवा, जुब्बल-कोटखाई, सुन्नी के अलावा कुल्लू और सोलन के 53  संक्रमण के मामले हैं। जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या  13386 पहुंच गई है। सक्रिय मामले 3984 हैं। अब तक 9232 मरीज ठीक हो चुके हैं। गुरुवार शाम तक 295 और मरीज ठीक हुए। अब तक 145 कोविड संक्रमितों की जान जा चुकी है। 

असम के सिलेबस में होगी 30% की कमी

दिल्ली में बेकाबू बस ने मचाया कहर, अनियंत्रित होकर कई वाहनों को मारी टक्कर

रेलवे स्टेशन पर मृत पाए गए थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय, आज भी नहीं सुलझी है मौत की गुत्थी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -