नई दिल्ली: चीन के बाद अब भारत में भी कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. वहीं अब तक कोरोनावायरस के 29 मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें से 13 भारतीय और 16 विदेशी नागरिक शामिल हैं. 13 भारतीयों में से केरल में मिले तीन को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पता चला है कि बाकी 10 मरीजों में दिल्ली, तेलंगाना, जयपुर और गुड़गांव में एक-एक मरीज हैं. वहीं आगरा में एक ही परिवार के छह मरीज मिले हैं और इनके संपर्क में आए 25 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है.
सिक्किम में 4.06 लाख यात्रियों की जांच, संक्रमण का कोई मामला नहीं: वहीं यह भी कहा जा रहा है कि सिक्किम सरकार ने इस बात को लेकर बयान दिया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर अब तक राज्य में आने वाले 4.06 लाख से अधिक यात्रियों की जांच की जा चुकी है लेकिन संक्रमण का कोई भी मामला सामना नहीं आया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उत्तरी, राममन, रंगपो, रेशी और मेली चौकियों पर कुल 69,734 वाहनों को जांच के लिए रोका गया और 4,06,993 यात्रियों में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की जा चुकी है लेकिन सिक्किम में अभी तक संक्रमण के किसी भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है.
इटली के 14 नागरिक मेदांता में हुए भर्ती: जंहा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए इटली के 14 नागरिकों को आईटीबीपी के एक अलगाव केंद्र से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस बात का पता चला है कि अस्पताल ने गुरुवार सुबह एक बयान जारी कर कहा कि ये मरीज अस्पताल की एक अलग मंजिल के वार्ड में भर्ती हैं और इस वार्ड का बाकी के अस्पताल से कोई संपर्क नहीं है.
आईफा अवार्ड में गली बॉय ने मचाई धूम
कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए भाजपा ने बोली ये बात
चार्टर्ड बस का ड्राइवर तीन बार भूल गया रास्ता, जानिए फिर क्या हुआ