चंडीगढ़: देश का राज्य पंजाब में पुलिसकर्मियों में COVID-19 संक्रमण को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. 3803 पुलिस अफसरों समेत पुलिस कर्मियों की COVID-19 संक्रमण की जांच रिपोर्ट सकारात्मक आई है. हालांकि इनमें से 2186 कर्मचारी पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. तत्कालीन में 38 पुलिस अफसरों समेत 1597 पुलिस कर्मचारी सकारात्मक हैं. जिनका सरकारी तथा गैर सरकारी हॉस्पिटलों में उपचार किया जा रहा है.
डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि COVID-19 संक्रमण संकट के समय प्रदेश के पुलिस अफसर तथा कर्मचारी जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं. इनमें संक्रमण की आशंकाओं को देखते हुए, अभी हाल ही में सभी की जांच कराइ गई थी. जिनमें 3803 पुलिस अफसर तथा कर्मचारियों की रिपोर्ट सकारात्मक आई थी. उपचार के समय 2186 पुलिस कर्मचारी पूरी प्रकार से स्वस्थ हो गए हैं. इस वक़्त 1597 अफसर, कर्मचारी सकारात्मक हैं, जिनमें 38 राजपत्रित अफसर तथा 21 एसएचओ सम्मिलित हैं.
साथ ही पुलिस कर्मचारियों के करीब 32 पारिवारिक मेंबर्स में COVID-19 की पुष्टि हुई है. 50 अन्य पुलिस कर्मचारी, जो सकारात्मक लोगों के पास के कांटेक्ट में थे, स्व-एकांतवास में हैं. उन्होंने बताया कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने व्यक्तिगत रूप से COVID-19 वायरस से प्रभावित कर्मचारियों की सेहत का हाल जाना है. साथ-साथ उन्होंने डिपार्टमेंट द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं का भी मुआयना किया. वही इस बीमारी से स्वस्थ हुए 20 से ज्यादा पुलिस अफसरों, कर्मचारियों ने स्वेच्छा से ब्लड प्लाज्मा डोनट किया है. इसी के साथ सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया जा रहा है.
हिमाचल में कोरोना ने पकड़ी तेजी, 46 वर्षीय महिला की गई जान
यूपी की दो केमिकल फैक्टरियों में लगी भयंकर आग, आसपास के इलाको को किया खाली
हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के प्रथम दिन हुआ भारी हंगामा, विपक्ष ने कही ये बातें