कांग्रेस ने की कोरोना पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये सहायता देने की मांग

कांग्रेस ने की कोरोना पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये सहायता देने की मांग
Share:

हैदराबाद : इन दिनों तेलंगाना में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब इसी बीच तेलंगाना के कांग्रेस समिति के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि, 'राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम करने में सरकार असफल हो रही है.' उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री केसीआर ने पहले से ही अड़ियल रवैया अपनाया है.'

आप सभी को बता दें कि उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व में राज्य स्तर पर 'स्पीक अप तेलंगाना' के अंतर्गत 'फेसबुक' के माध्यम से मीडिया से बात की और उस दौरान उन्होंने यह सब बातें कही. उस दौरान हुई बातचीत में टीपीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि 'सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर कारगर कदम नहीं उठाये है. साथ ही आईसीएमआर के गाइडलाइंस का पालन नहीं किया है.'

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि 'सरकार ने अन्य राज्यों के मुकाबले तेलंगाना में कोरोना टेस्ट कम किये हैं. इस संदर्भ में हाईकोर्ट ने भी राज्य सरकार को फटकार लगाई थी.' वैसे आप जानते ही होंगे कि इन दिनों तेलंगाना में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसकी रोकथाम के लिए कई सख्त कदम उठाये जा रहे हैं. वैसे हम आप सभी को यह भी बता दें कि एआईसीसी के आह्वान पर राज्य स्तर पर 'स्पीक अप' तेलंगाना कार्यक्रम सफल हुआ. इस दौरान लाखों लोगों, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन पर कोरोना वायरस के संदर्भ सामाजिक माध्यमों में बातचीत की और इसकी रोकथाम के लिए अपने अपने विचार प्रकट किये.

मध्य प्रदेश में कब होंगे उपचुनाव ? मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दी जानकारी

संजय राउत का बड़ा बयान, बोले- शिवसेना ने साफ़ किया राम मंदिर निर्माण का रास्ता

'कसम खाओ, पार्टी छोड़कर नहीं जाओगे', चिंतित कमलनाथ ने कांग्रेस विधायकों को दिलाई शपथ

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -