कोरोनावायरस ने विश्व भर में महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस के संक्रमण पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. अखिलेश यादव गुरुवार को लखनऊ में मीडिया से मुखातिब थे.
अमिताभ बच्चन ने कोरोना पर किया एक और ट्वीट
अपने बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस के संक्रमण को महामारी मानने को ही तैयार नहीं हैं. इससे तो लगता है कि वह इससे कहर को लेकर जरा भी गंभीर नहीं हैं. प्रदेश के किसी भी अस्पताल में इसकी जांच की अच्छी सुविधा नहीं है. उन्होंने कहा कि न अस्पतालों में न दवाई है ना इलाज मिल पा रहा है. ऐसे में पीडि़त जनता कोरोना से कैसे मुकाबला करेगी.
क्या कोरोना वायरस का रामबाण इलाज है योगासन ?
इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी अब नवरात्रि के बाद अपने कार्यक्रमों को धार व रफ्तार देगी. पार्टी ने 23 मार्च से अपना साइकल चलाने कार्यक्रम निरस्त किया है. अब 22 अप्रैल से कार्यक्रम शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ दमदार निर्णय लेने वाली सरकार नहीं है. यह सरकार किसानों के गन्ने के भुगतान को सबसे पहले गिनाती है. प्रदेश में वर्तमान समय में खाद समेत कई चीजें महंगी हुई हैं. किसान बेहाल है. यूपी में सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है. हमारी पार्टी के विधायकों ने महोबा का दौरा किया है. वहां पर 65 किसानों ने आत्महत्या की है.
श्रीनाथजी के बाद अब बंद हुए खाटू श्याम के कपाट, कोरोना के चलते लिया गया फैसला
कोरोना वायरस : राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बोले, धूप का सेवन
करें...मध्यप्रदेश संकट: विस. स्पीकर ने माँगा दो हफ़्तों का समय, जज बोले- जल्दी हो फ्लोर टेस्ट