नई दिल्ली: आज के समय में बीमारी हो या कोई आपदा दोनों ही मानव जीवन पर संकट बन ही जाती है. जिसमे से एक है कोरोना वायरस यह एक ऐसी बीमारी है, जिसका अभी तक कोई तोड़ नहीं मिल पाया है. वहीं इस वायरस की चपेट में आने से 196000 से अधिक मौते हो चुकी है, जबकि लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित हुए है. ऐसे में वैज्ञानिकों के लिए यह कहना जरा मुश्किल सा है कि इस बीमारी से कब तक निजात मिल पाएगा.
प्रदेश के सात जिलों में कोरोना पॉजिटिव सबसे ज्यादा: कोविड-19 महामारी के संक्रमण से प्रदेश के सात जिले सबसे अधिक प्रभावित हैं. शासन के अधिकारी सबसे ज्यादा इन्हीं जिलों को लेकर परेशान हैं. आगरा, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ, फिरोजाबाद और सहारनपुर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 1370 एक्टिव मामलों में से 988 मरीज इन्हीं जिलों से संबंधित हैं.
अस्थायी जेल में बंद जमाती कोरोना पॉजिटिव: सहारनपुर में लॉकडाउन सहित अन्य नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में अस्थायी जेल में बंद कराए गए जमातियों में से एक जमाती भी कोरोना संक्रमित मिला. यह खुलासा होने के बाद अस्थायी जेल बनाई गई किशोर कारागार में हड़कंप मच गया है. अब यहां लाए गए अन्य 64 जमातियों की फिर सैंपलिंग कराई जाएगी. इस जमाती के संक्रमित मिलने के बाद कोरोना सर्विलांस टीम ने जांच कर उसे आइसोलेट करवाया.
प्रवासी मजदूरों को वापस लाएगी सरकार: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोडल अधिकारियों को प्रदेश के प्रवासी मजदूरों की लिस्ट तैयार करने को कहा है जो दूसरे प्रदेशों में लॉकडाउन की वजह से फंसे हुए हैं. इन मजदूरों का वहां से वापस लाया जाएगा. वापस लाने के बाद 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा.
CM Yogi Adityanath has instructed nodal officers to prepare list of UP migrant workers stranded in other states due to #COVID19 lockdown to bring them back. Workers will be kept under quarantine for 14-days before being sent to their homes in respective villages in the state. pic.twitter.com/PHKZXi1kVs
ANI UP April 24, 2020
हिमाचल में पटरी पर लौटा रोजगार, फिर शुरू हुई 250 बड़ी कंपनियां
ऊना में कोरोना से मिली राहत, 8 संक्रमित हुए ठीक
चीन पर बढ़ा अमेरिका का दबाब, चुकानी पड़ सकती है छोटी सी गलती की बड़ी कीमत