आगरा: आज के समय में बीमारी हो या कोई आपदा दोनों ही मानव जीवन पर संकट बन ही जाती है. जिसमे से एक है कोरोना वायरस यह एक ऐसी बीमारी है, जिसका अभी तक कोई तोड़ नहीं मिल पाया है. वहीं इस वायरस की चपेट में आने से 24000 से अधिक मौते हो चुकी है, जबकि लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित हुए है. ऐसे में वैज्ञानिकों के लिए यह कहना जरा मुश्किल सा है कि इस बीमारी से कब तक निजात मिल पाएगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के आगरा में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. आगरा में एक नर्सिंग होम के डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव निकला है. अब आगरा में संक्रमितों की संख्या 12 पहुंच गई है. आपको बता दें कि डॉक्टर के बेटे की पहले ही कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आ चुकी है. बेटे के बाद जांच में डॉक्टर पिता भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. डॉक्टर का बेटा यूके से लौटा था.
आपको बता दें कि जब बेटे को कोरोना होने की जानकारी हुई तो डॉक्टर पिता उसे घर में ही आइसोलेट करने लगे. इस दौरान वह भी कोरोना के शिकार हो गए. प्रशासन ने पहले ही दोनों पिता पुत्र को एसएन मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन में रखा है.
लॉकडाउन के कारण गई नौकरी, तो रेस्टोरेंट कर्मचारी ने कर ली ख़ुदकुशी
यूपी में बढ़ी कोरोना के मरीजों की संख्या, 3 हुए ठीक
आंध्र तक पहुंची दिल्ली जमात की आंच, मात्र 12 घंटे में 17 कोरोना पॉजिटिव