भारत में इस समय कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते चले जा रहे हैं. इन मामलों के बढ़ने से आंकड़े में भी उछाल देखने के लिए मिल रहा है. इस समय आंकड़े 43 लाख के पार पहुंच गए हैं. जी हाँ, हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक भारत ने बीते 24 घंटे में कुल 89,706 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
इसी के साथ ही इस महामारी के कारण 1115 मरीजों की मौत होने की खबर भी सामने आई है. जी दरअसल हाल ही में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़ों को जारी कर दिया है और उनके अनुसार अब तक भारत में कोरोना के 43,70,129 मामले हो चुके हैं. वहीं केंद्र सरकार के अनुसार भारत में अभी कोरोना के 8,97,394 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा अब तक 33,98,845 स्वास्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
वहीं ICMR के अनुसार देश में 8 सितंबर तक पांच करोड़ 18 लाख 4 हजार 677 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते मंगलवार को एक दिन में 11 लाख 54 हजार 549 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. वैसे इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 'देश में हर 10 लाख की आबादी में 3,102 मरीज मिल रहे हैं. ये आंकड़े दुनिया के अन्य बड़े देशों के मुकाबले सबसे कम है. ब्राजील में इतने ही आबादी पर 19 हजार 514, अमेरिका में 19 हजार 549, मैक्सिको में 4,945, रूस में 7,063 मरीज मिल रहे हैं. मंत्रालय के मुताबिक, देश में डेथ रेटर 1.70% है, जो दुनिया में सबसे कम है.'
निथिन ने निर्देशक वेंकी कुदुमुला को दिया सबसे महंगा तोहफा
मुंबई पहुंचने से पहले कंगना ने किया ट्वीट, बोली- 'महाराष्ट्र सरकार के गुंडे...'