2 लाख के पार पहुंचा कोरोना संक्रमण, हिलाकर रख देगा मौत का आंकड़ा

2 लाख के पार पहुंचा कोरोना संक्रमण, हिलाकर रख देगा मौत का आंकड़ा
Share:

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी जा रही है. देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 2 लाख को पार कर गए हैं, वहीं 5800 से ज्यादा लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बुधवार(3 जून) सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना वायरस के कुल 2,07,615 मामले सामने आ चुके हैं. देश में कोरोना से मौत का आकड़ा बढ़कर 5815 तक जा पहुंचा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 1,01,497 एक्टिव केस हैं, वहीं 1,00,303 लोग ठीक हो चुके हैं.

5,598 लोग अब तक वायरस से गवां चुके जान, नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि  महाराष्ट्र में कोरोना महामारी से 103 लोगों की मौत हो गई और 2,287 नए मामले सामने आए. राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 72,300 पर पहुंच गया है और अब तक 2,465 लोगों की जान भी जा चुकी है. राजधानी दिल्ली में मंगलवार को रिकॉर्ड 1,298 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,132 हो गई. इसके अलावा पीटीआइ की टैली के मुताबिक देश में 8,147 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 2,00,321 पर पहुंच गई. अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या भी 99,613 हो गई है. सक्रिय मामले 94,969 रह गए हैं. इस महामारी से अब तक 5,739 लोगों की हुई है. 

चाइनीज ऐप बाजार को एक और झटका, प्ले स्टोर ने हटाया एप्लीकेशन

इसके अलावा रोहिणी कोर्ट के एक जज का कोरोना टेस्ट पजिटिव आया है. इससे पहले उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी. दोनों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. रोहिणी कोर्ट कॉम्प्लेक्स आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है. वही, चेन्नई से नागालैंड लौटे 9 और लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. 115 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया था. कुल संक्रमित लोगों की संख्या 58 हो गई है.

छत्तीसगढ़ : क्या राज्य में एक बार फिर खिल पाएगा कमल ?

क्या जुलाई से पहले विश्वविद्यालय कराने वाले है परीक्षा ?

स्वदेश में ही बनेंगे शक्तिशाली टैंक, रक्षा मंत्रालय से मिला आर्डर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -