इस समय कोरोना वायरस के बढ़ते खौफ से सभी परेशान हैं और लोगों ने घर से बाहर तक निकलना बंद कर दिया है. अब सभी लोगों को अच्छे से हाथ धोने और अपनी सेहत का ध्यान रखने के बारे में कह रहे हैं. आपने देखा ही होगा WHO और UNICEF ने लोगों को अच्छे से हैंड वॉश करने को लेकर कई वीडियो शेयर किया थे और उन्होंने कोरोना वायरस से बचने का सबसे पहला तरीका हाथ धोना ही बताया था. वैसे अब इसी बीच एक वीडियो और सामने आया है.
हाल ही में केरल पुलिस ने भी हैंड वॉश करने के तरीके बताने के लिए एक वीडियो बनाया है जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. जी दरअसल 6 पुलिसकर्मियों ने डांस के अंदाज में लोगों को हैंड वॉश करना सीखाने की कोशिश की है जो आप देख सकते हैं. इस वीडियो में केरल कि पुलिस लोगों को हाथ धोने का एक अलग ही तरीका बता रही है. आप देख सकते हैं इसमें पुलिसकर्मी डांस कर रहे हैं और नाचते-नाचते ही वो हैंड वॉश भी कर रहे हैं। वहीं इस वीडियो को इस समय तेजी से वायरल किया जा रहा है और हर कोई इस वीडियो को पसंद भी कर रहा है.
We love this handwashing dance from Vietnamese dancer, Quang Đăng.
— UNICEF (@UNICEF) March 3, 2020
Washing your hands with soap and water is one of the first steps to protect yourself from #coronavirus. pic.twitter.com/lmXLbR3hZa
आप देख सकते हैं यूनिसेफ ने भी एक वीडियो शेयर किया था और जिसमे वियतनाम के दो लड़के डांस करते हुए नजर आ रहे थे। वहीं वह अपने डांस के अंदाज में अच्छे से हाथ धोने का तरीका बताते हुए दिखाई दे रहे थे. इसके अलावा चीन के डॉक्टर्स का भी एक विडियो सामने आया था उसमे जो डॉक्टर्स कोरोना के मरीजों का ट्रीटमेंट कर रहे हैं, वीडियो उनका था और वो 11 बार हाथ को सैनिटाइज करते दिखाई दिए थे.
इस स्पेशल कैफ़े में टहलते-खेलते नजर आती हैं भेड़ें
इस लड़की ने टॉयलेट सीट चाटकर दिया 'कोरोना वायरस चैलेंज'
अचानक हुआ लड़की को पेट दर्द, डॉक्टर ने की सर्जरी तो अंदर देखकर उड़ गए होश