कोरोना महामारी ने देशभर में भारी आतंक मचा रखा है वही भारत में कोरोना संक्रमण से एक दिन में 4,126 व्यक्तियों की जान चली गई। यह आंकड़ा मंगलवार को हुईं मौतों से कम है। मंगलवार को अत्यधिक 4,205 लोगों की मौत हुई थी। इस बीच कोरोना के नए केस निरंतर दूसरे दिन बढ़े हैं। मंगलवार को देश में कोरोना के 3,48,421 नए केस सामने आए थे जो बुधवार के मुकाबले कम हैं। बुधवार मतलब बीते 24 घंटे में देश में 3, 62,406 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
वही राजस्थान में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,384 नए केस सामने आए हैं। वहीं, प्रदेश में कोरोना से इस दौरान 164 व्यक्तियों की मौत हो गई। राज्य में 2,09,110 मामले उपचाराधीन हैं। प्रदेश में अब तक इस महामारी से कुल 6,158 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 12,840 मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 11,017 नए केस सामने आए और 102 मौतें हुईं, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,14,611 हो गए तथा मृतकों की संख्या 8,731 हो गई।
बुधवार को झारखंड में कोरोना संक्रमण से 103 और लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 4365 नए केस सामने आए। राज्य में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4085 हो गया। प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 296895 हो गई है। राज्य में अब तक 238277 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 54533 अन्य संक्रमित उपचाराधीन हैं। वही बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,863 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, एक दिन में 74 मरीजों की मौत हो गई।
गावस्कर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान होगा ये युवा खिलाड़ी
पीएम मोदी पर राहुल ने फिर साधा निशाना, कहा- ऑक्सीजन, वैक्सीन के साथ अब PM भी गायब
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर केस: फरार नवनीत कालरा की अग्रिम जमानत याचिका साकेत कोर्ट ने ठुकराई