देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 329,517 केस सामने आए हैं। वहीं 3,879 रोगियों की इस महामारी से मौत हुई है। बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना मामलों के आंकड़े में कमी देखी गई है। वहीं, कोरोना टेस्टिंग की संख्या को कम कर दिया गया है तथा ये तब है जब संक्रमण दर तेजी से बढ़ रही है। मतलब पहले के मुकाबले अब अधिक लोग संक्रमित हो रहे हैं। दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात सहित कई प्रदेशों में कोरोना टेस्टिंग की संख्या को कम कर दिया गया है। वहीं, पंजाब, हरियाणा तथा मध्य प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग बढ़ा दी गई है।
टेस्टिंग घटी, संक्रमण दर बढ़ी, आंकड़ों के अनुसार:-
- 28 अप्रैल को देश में कोरोना के 20.68 लाख जांच हुई तथा संक्रमण दर 18.7% रही।
- 30 अप्रैल को 21.5 लाख जांच हुई तथा संक्रमण दर 18.2% रही।
- 2 मई को 17.61 लाख जांच हुई तथा संक्रमण दर 21.2% रही।
- 4 मई को 17.35 लाख जांच हुई तथा संक्रमण दर 22.0% रही।
- 6 मई को 17.44 लाख जांच हुई तथा संक्रमण दर 22.4% रही।
- 8 मई को 14.66 लाख जांच हुई तथा संक्रमण दर 26.7% रही।
- 9 मई को 14.74 लाख जांच हुई तथा संक्रमण दर 24.85% रही।
वही बीते 24 घंटों में कर्नाटक में कोरोना के सबसे अधिक मामले आए। कर्नाटक में कोरोना के 39,305 नए मरीज मिले हैं, जबकि कोरोना के चलते 596 लोगों की मौत हुई। राज्य में कोरोना के सबसे अधिक मामले राजधानी बेंगलुरू में आ रहे हैं, जहां 16,747 संक्रमित मिले। राज्य में कोरोना संक्रमण की गति पर नियंत्रण पाने के लिए 14 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है, जो 24 मई की सुबह 6 बजे तक चलेगा।
आखिर क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस? जानिए क्या है आज के दिन की महत्वत्ता
कोरोना मरीजों को मिलेगा इलाज, दिल्ली के गुरुद्वारा रकाब गंज में शुरू हुआ 400 बेड का अस्थायी अस्पताल
केरल ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद पैरोल पर 568 कैदियों को किया रिहा