नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 42,640 नए मामले आए हैं और इसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,99,77,861 हो चुकी है। इसी के साथ ही कोरोना से 1,167 नई मौतों के बाद कुल कोरोना से मौतों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 3,89,302 तक पहुँच चुका है। आप सभी को बता दें कि देश में 91 दिनों बाद कोरोना के नए मामले 50,000 से कम रिपोर्ट हुए हैं।
इसके अलावा रिकवरी रेट बढ़कर 96.49 फीसदी तक पहुँच चुका है। आप सभी को बता दें कि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.56 फीसदी है। इसी के साथ ही 81,839 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,89,26,038 हो चुकी है। आपको बता दें कि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,62,521 है। जी दरअसल भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने हाल ही में जानकारी दी है कि सोमवार को देश में कोरोना वायरस के लिए 16,64,360 सैंपल टेस्ट किए गए। जी दरअसल बीते सोमवार तक कुल 39,40,72,142 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
वही दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि सोमवार को देश में एक दिन में 86.16 लाख (86,16,373) लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी गई। यह अब तक दुनिया में एक दिन में सबसे ज़्यादा वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड है। इसके अलावा देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 28,87,66,201 हो गया है।
शादी करने को लेकर राहुल वैद्य ने किया यह खुलासा
कोई तीसरा या चौथा मोर्चा, भाजपा को मुकाबला दे पाये, यह मुश्किल लगता है: प्रशांत किशोर
'चेहरे' में रिया चकर्वर्ती ने किया है कैसा काम?, निर्देशक ने किया खुलासा