एक बार फिर बढ़ाए कोरोना संक्रमण का खतरा, इन राज्यों में हालात हो रहे बेकाबू

एक बार फिर बढ़ाए कोरोना संक्रमण का खतरा, इन राज्यों में हालात हो रहे बेकाबू
Share:

नई दिल्‍ली: महाराष्‍ट्र और मंबई में कोरोना की तेज रफ्तार को देखते हुए एक बार फिर डर तेज हो गया है। जी दरअसल महाराष्‍ट्र एकबार फ‍िर कोरोना संक्रमण का हाटस्‍पाट बनने की ओर है। आप सभी को बता दें कि महाराष्‍ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2701 नए मामले सामने आए हैं। जी हाँ और अकेले मुंबई में 1765 नए केस दर्ज किए गए हैं। केवल इतना ही नहीं पाजिटिविटी रेट में भी बड़ा उछाल दर्ज किया जा रहा है। इसी के साथ दिल्‍ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 564 नए मामले सामने आए हैं जबकि एक शख्‍स की संक्रमण से मौत हो गई है। इसी के साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के मामले पांच हजार को पार कर गए हैं। बीते 24 घंटे में 5,233 नए मामले मिले हैं।

 

आप सभी को बता दें कि महाराष्ट्र में बीते बुधवार को कोरोना संक्रमण के 2,701 नए मामले सामने आए जो लगभग चार महीनों में सबसे अधिक हैं। जी हाँ और राज्य में इस साल 17 फरवरी को कोरोना के 2,797 मामले मिले थे। इसी के साथ ही एक्टिव केस की संख्या अब दस हजार के करीब (9,806) पहुंच गई है। आपको पता हो महाराष्‍ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 78,98,815 जबकि महामारी से मरने वालों की संख्या 11,47,866 हो गई है। इसी के साथ महाराष्ट्र में बीते मंगलवार को कोरोना के 1,881 नए मामले सामने आए थे जबकि सोमवार को 1,036 मामले मिले थे। वहीं मुंबई में बीते बुधवार को कोविड-19 के 1,765 नए मामले दर्ज किए गए। बीते 26 जनवरी के बाद से ये एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं। वहीं इससे एक दिन पहले मंगलवार को महानगर में कोरोना के 1,242 मामले सामने आए थे।

आप सभी को बता दें कि मुंबई में 26 जनवरी को कोरोना के 1,858 मामले आए थे और 13 लोगों की मौत हुई थी। इसके साथ ही मुंबई में कोरोना के मामले बढ़कर 10,73,541 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 19,569 हो गई है। इनके अलावा तमिलनाडु में बीते बुधवार को कोरोना के 195 नए मामले सामने आए। इसी के साथ ही तमिलनाडु में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,021 हो गई है।

राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 34,56,512 है जबकि महामारी से मरने वालों की संख्या 38,025 हो गई है। वहीं दिल्ली में बीते बुधवार को कोरोना के 564 नए मामले सामने आए जो 15 मई के बाद सबसे ज्यादा हैं जबकि एक वक्ति की संक्रमण से मौत हो गई। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 2।84 फीसद पर पहुंच गई है। इसके साथ ही दिल्‍ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 19,09,991 हो गए हैं जबकि 26,214 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्‍ली में 15 मई को 613 केस मिले थे।

लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, इन 2 राज्यों में मचा तहलका

शाहरुख़ के कोरोना पॉजिटिव होते ही ममता बनर्जी ने किया ट्वीट, यूजर्स बोले- 'चमचे को...'

सर्वाधिक कोरोना वैक्सीन लगाने वाला देश का पहला राज्य बना यूपी, CM योगी ने Koo पर जताई ख़ुशी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -