Coronavirus India: 24 घंटे में 31118 नए मामले आए सामने, 9463250 पार पहुंचा आंकड़ा

Coronavirus India: 24 घंटे में 31118 नए मामले आए सामने, 9463250 पार पहुंचा आंकड़ा
Share:

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस का कहर दिन पर दिन बढ़ता चला जा रहा है। जी दरअसल बीते दिनों कोरोना वायरस का कहर कम हुआ था लेकिन अब यह मामले बढ़ते चले जा रहे हैं। अब तक भारत में कोरोना से 94,63,254 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,37,659 लोगों की मौत हुई है। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि, 88,88,595 इस वायरस को मात दे चुके हैं और ठीक भी हो चुके हैं। इस समय देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,34,821 बताई जा रही है। वहीं बीते 24 घंटे में 31,118 नए मामले सामने आए हैं इस समय कोरोना प्रभावित राज्य में सबसे पहले नम्बर पर महाराष्ट्र है।

यहाँ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,23,896 हो चुकी है। इसी के साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 90,557 है। बताया जा रहा है यहाँ अब तक 16,85,122 लोग वायरस को मात दे चुके हैं और 47,151 लोग मौत को गले लगा चुके हैं। आपको बता दें कि अमेरिका में भी कोरोना का संकट बढ़ रहा है। यहाँ बीते 24 घंटों के दौरान एक लाख 43 हजार से ज्यादा नए मामलों की पुष्टि हुई है। ऐसा होने से पीडि़तों की कुल संख्या बढ़कर एक करोड़ 31 लाख 42 हजार से अधिक हो चुकी है और अब तक कुल दो लाख 65 हजार से ज्यादा पीड़ितों की जान जा चुकी है।

वहीं भारत के बारे में बात करें तो यहाँ कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में दूसरे नंबर पर कर्नाटक है। जी दरअसल यहां कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 8,84,897 लोग आ चुके हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता नजर आ रहा है। यहाँ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,70,374 हो चुकी है।

हांगकांग में पुलिस की सुरक्षा पर हुआ दुर्लभ हमला, जानिए पूरा मामला

इन राज्यों में नए साल से खुलेंगे स्कूल, राज्य सरकारों ने की घोषणा

BSF का 56वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी और शाह ने जवानों को किया नमन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -