देश में लगे लॉकडाउन का आज 7वां दिन है. कोरोना वायरस की वजह से राज्य बचाव का खासतौर पर ध्यान रख रहे है. लॉकडाउन की वजह से हजारों पर्यटक देशभर में फंसे हुए हैं. एक पर्यटन संगठन ने कहा कि लॉकडाउन के कारण लगभग 2,000 विदेशी पर्यटक गोवा में फंसे हुए हैं और उन्हें उनके देशों में भेजने के प्रयास किया जा रहा है.
पिछले 12 घंटों में तूफान की तरह फैला कोरोना, 1637 लोग हुए संक्रमित
आपकी जानकारी के लिए बात दे कि ट्रैवल एंड टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ गोवा (टीटीएजी) के अध्यक्ष सवियो मेसियस ने कहा कि गोवा वापस आने वाले पर्यटकों में से अधिकांश ब्रिटिशर्स हैं. कई अन्य देशों के पर्यटकों को पहले ही बाहर निकला जा चुका है.
एसपी को चेकिंग किए बिना जाने देने पर दरोगा सस्पेंड
इस मामले को लेकर उन्होंने कहा कि, 'गोवा में 1,500 से 2,000 विदेशी फंसे हुए हैं. इनमें से ज्यादातर ब्रिटिशर्स हैं. हमें कई विदेशी लोगों के फोन आ रहे हैं, जो निकाले जाने की अपील कर रहे हैं. इनमें से कुछ ने ब्रिटिश दूतावास और गोवा पुलिस से संपर्क किया है.'वही, सवियो ने कहा कि इनमें से कई पर्यटक लंबे समय से गोवा में छुट्टियां मना रहे थे. उसमें से कई पर्टक छह महीने पहले से आए हुए हैं. ज्यादातर किराए के घरों में रह रहे हैं और आवश्यक वस्तुओं की खरीद की समस्या का सामना कर रहे हैं. हम उनकी हर संभव मदद कर रहे हैं.
उत्तराखंड के 280 जमाती पता लगा रही है ख़ुफ़िया तंत्र
मसूरी के पांच और नैनीताल के आठ जमाती निजामुद्दीन मरकज से लौटे
डॉक्टरों ने मांगा एन95 मास्क तो चिकित्सा अधीक्षक ने दिया ऐसा जवाब