त्यौहार सीजन में बढ़ा कोरोना का कहर, सामने आए इतने नए केस

त्यौहार सीजन में बढ़ा कोरोना का कहर, सामने आए इतने नए केस
Share:

नई दिल्ली: यह बात तो हम सभी जानते है कि दिवाली का त्यौहार नजदीक आ रहा है. लेकिन इस दौरान देश की राजधानी दिल्ली में कोविड संक्रमण का खतरा भी फिर से बढ़ने लगा है. इस बार दिल्ली में वायु प्रदूषण और कोविड दोनों का असर बहुत अधिक है. सोमवार को आखिरकार पांच दिन बाद दिल्ली में कोविड के नए केस और भी कम हो चुके है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड के 4001 नए केस सामने आए. इसके साथ ही दिल्ली में कोविड  संक्रमण के कुल केस बढ़कर 3,96,371 हो गए. वहीं बीते 24 घंटे में कोविड महामारी के कारण से 42 मरीजों की जान चली गई है. जिसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 6604 लोग इस जानलेवा वायरस का शिकार हो गए हैं.

जंहा इस बात का पता चला है कि बीते 24 घंटे में 4824 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में अब तक कुल 3,56,459 लोग ठीक हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में दिल्ली में 36,665 कोविड टेस्ट हुए हैं. जिनमे से 11,137 टेस्ट RT-PCR थे जबकि 25,528 एंटीजन टेस्ट थे. दिल्ली में अब तक कुल 47,61,983 टेस्ट हो चुके हैं.

इसके साथ ही दिल्ली में कोविड संक्रमण दर 10.91 प्रतिशत हो गई है. दिल्ली में फिलहाल कोविड रिकवरी दर 89.93 प्रतिशत है. जबकि कोविड के केस मरीजों की दर 8.4 प्रतिशत हो गई है. जबकि कोविड डेथ रेट 1.67 फीसदी है. दिल्ली में कोविड के सक्रिय मरीजों की तादाद फिलहाल 33,308 है. इनमें से कोविड के 21,364 मरीज होम क्वारंटाइन में हैं. जिसके अतिरिक्त दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की तादाद 3416 है.

दिल्ली में वुहान गए 19 यात्रियों को हुआ कोरोना

घर लेकर आए थे नई दुल्हन, लेकिन खुशियों पर लगा ग्रहण

अमेरिका में हैदराबाद के शख्स की गोली मारकर हत्या, परिवार ने सरकार से लगाई ये गुहार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -