कोरोना वायरस का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट इन दिनों तबाही मचा रहा है। हालाँकि यह पिछले डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले कम खतरनाक है। अब इन सभी के बीच वैज्ञानिकों ने कोविड के अगले स्ट्रेन को लेकर चिंता जाहिर की है। जी दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अधिकारियों ने बीते मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस का अगला वैरिएंट ओमिक्रॉन से कहीं ज्यादा संक्रामक हो सकता है, लेकिन असल में वैज्ञानिकों को ये बताने की जरूरत है कि आगामी वैरिएंट जानलेवा होगा या नहीं। जी दरअसल WHO में कोविड-19 की तकनीकी प्रमुख मारिया वैन केर्खोव ने सोशल मीडिया चैनल्स पर एक लाइव परिचर्चा में कहा, 'हेल्थ बॉडी ने पिछले सप्ताह तकरीबन 2 करोड़ 10 लाख मामले दर्ज किए हैं। तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट के साप्ताहिक मामलों ने यह नया वैश्विक रिकॉर्ड स्थापित किया है।'
इसी के साथ उन्होंने कहा, 'हालांकि ये पिछले सभी वैरिएंट्स जितना खतरनाक नहीं है, जिनके आते ही अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी थी।' इसके अलावा वैन केर्खोव ने यह भी कहा कि, 'अगला वैरिएंट ऑफ कन्सर्न ज्यादा ताकतवर होगा। इसका मतलब ये हुआ कि इसका ट्रांसमिशन रेट अधिक होगा और ये पूरी दुनिया में फैल रहे मौजूदा वैरिएंट को पीछे छोड़ देगा। एक बड़ा सवाल ये भी है कि भविष्य में आने वाले वैरिएंट्स ज्यादा घातक होंगे या नहीं।' वहीँ दूसरी तरफ एक्सपर्ट ने ऐसी थ्योरीज़ पर विश्वास करने वालों को चेतावनी दी है जिनमें कहा जा रहा है कि वायरस समय के साथ हल्के स्ट्रेन में म्यूटेट होगा और लोग पिछले वैरिएंट्स के मुकाबले कम बीमार पड़ेंगे।
जी दरअसल हाल ही में उन्होंने कहा, 'हम अगले वैरिएंट के हल्के होने की उम्मीद जरूर कर सकते हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा होगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है। इसलिए लोगों को सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है। इसके अलावा, कोविड का अगला म्यूटेट वैरिएंट वैक्सीन प्रोटेक्शन से बच निकलने में ज्यादा माहिर हो सकता है। यह वैक्सीन से बनने वाली इम्यूनिटी को प्रभावित कर सकता है।' इसी के साथ WHO के अधिकारियों ने यह भी कहा कि, 'इस वक्त दुनिया के कई देशों में ओमिक्रॉन पीक पर है और कई देशों में उभर रहा है। आपको हमेशा के लिए मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। आपको हमेशा के लिए फिजिकल डिस्टेंस मेंटन करने की भी जरूरत नहीं है। लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए अभी हमें ऐसा करना होगा।'
दुनिया भर में कोविड केसलोड 357।9 मिलियन के पार
इस देश में ओमिक्रोन के मामले बढ़े, कई मौतें हुईं
दुनिया भर में कोविड केसलोड 350।9 मिलियन के पार