महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर फिर बढ़ रही चिंता, बीते 24 घंटे में मिले 4787 नए मरीज

महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर फिर बढ़ रही चिंता, बीते 24 घंटे में मिले 4787 नए मरीज
Share:

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में इन दिनों कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ रहा है। ऐसे में दिन पर दिन बढ़ते केसों को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन लगने के बारे में कहा जा रहा है। जी दरअसल महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 4,787 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। कहा जा रहा है यह संख्या 5 दिसंबर के बाद अब सबसे ज्यादा हो चुकी है। आप सभी को बता दें राज्य में बीते छह दिनों से 3,000 से ज्यादा केस आ रहे हैं। अगर इससे पहले के बारे में बात करें तो 21 जनवरी से 10 फरवरी तक यह आंकड़ा एक बार भी 3,000 के पार नहीं गया था।

मिली जानकारी के तहत बीते बुधवार को देश में कुल 12,511 नए मरीज मिले हैं, वहीं 11,847 ठीक हुए हैं और 90 संक्रमितों ने जान गंवा दी है। कहा जा रहा है अब तक कोरोना के 1.09 करोड़ केस आ चुके हैं। इस लिस्ट में से 1.06 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं और 1.56 लाख ने जान गंवाई है। वहीं अब भी 1.34 लाख ऐसे मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है। आपको हम यह भी बता दें कि राज्य में बुधवार को 4787 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं 3,853 मरीज ठीक हुए हैं और 40 की मौत होने की खबर मिली है।

कहा जा रहा है अब तक 20 लाख 76 हजार 93 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, इनमें 19 लाख 85 हजार 261 लोग ठीक हो चुके हैं। इसी के साथ 51 हजार 631 मरीज ऐसे रहे हैं जिन्होंने इस महामारी से जान गंवाई है। वहीं 38 हजार 13 मरीजों का अभी इलाज जारी है।

क्रिकेट के मैदान में गई खिलाड़ी की जान, आया था हार्ट अटैक

सतहों को कीटाणुरहित करने के लिए ओजोन गैस का किया जा सकता है उपयोग: इजरायली अनुसंधान

केरल चुनाव: मेट्रोमैन ई श्रीधरन थामेंगे भाजपा का दामन, 21 फ़रवरी को शपथ ग्रहण

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -