कोरोना वैक्सीन पर बोले PM मोदी- 'सबको मिलेगी, कोई भी नहीं छूटेगा'

कोरोना वैक्सीन पर बोले PM मोदी- 'सबको मिलेगी, कोई भी नहीं छूटेगा'
Share:

नई दिल्ली: कोरोना वायरस इस समय देश के लिए एक बड़ा संकट बना हुआ है और इसे खत्म करने के लिए प्रयास निरंतर जारी है। आप जानते ही होंगे कि भारत में इस वक्त कोरोना की कई वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है, और अब इन सभी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 'जब भारत में कोविड वैक्सीन उपलब्ध होगी, तो हर नागरिक को वैक्सीन दी जाएगी, कोई भी छूट नहीं पाएगा।'

उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में वैक्सीन के सवाल पर कहा, ‘मैं देश को आश्वस्त कराना चाहता हूं कि जैसे ही देश में वैक्सीन उपलब्ध होगी, हर किसी को वैक्सीन दी जाएगी। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा’। इसके अलावा उन्होने कोरोना संकट को लेकर बात की और कहा कि, 'भारत में सरकार के वक्त पर लिए गए फैसलों और लोगों की मदद से काफी जान बच पाई हैं, लॉकडाउन लगाने और फिर अनलॉक की प्रक्रिया में जाने की टाइमिंग पूरी तरह से सही थी।'

वैसे हम आपको यह भी बता दें कि भारत सरकार की तरफ से अभी से ही वैक्सीन डिस्ट्रिब्यूशन की तैयारियां होने लगी हैं, ताकि जैसे ही सही समय आए वैसे ही पूरे देश में वैक्सीन उपलब्ध कराई जा सके। एक अनुमान को माने तो सरकार ने शुरुआती तौर पर सभी देशवासियों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए 50 हजार करोड़ रुपये तक का बजट रखा है। उनके अनुसार एक व्यक्ति को वैक्सीन देने में करीब 385 रुपये तक का खर्च आ सकता है। वैसे अब तक को ऑफिसियल ऐलान नहीं हो पाया है और ना ही किसी गया है।

बिहार चुनाव: पहले चरण में हुआ 53.46% मतदान, BJP बोली- 'जनता को विकास चाहिए...'

दिल्‍ली में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे, 3 नवंबर से शुरू होगा पटाखा विरोधी अभियान

ICU मे हुआ मरीज लड़की संग बलात्कार, पुलिस ने कही यह बात

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -