एरोड्रम क्षेत्र में मौत बनकर सड़कों पर दौड़ी निगम की जेसीबी, नशे में धूत था ड्राइवर

एरोड्रम क्षेत्र में मौत बनकर सड़कों पर दौड़ी निगम की जेसीबी, नशे में धूत था ड्राइवर
Share:

इन्दौर/ब्यूरो। रविवार देर रात कुछ ऐसा हुआ जिसने पश्चिम क्षेत्र के एरोड्रम क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया किसी ने सोचा भी नहीं था कि अचानक से एरोड्रम थाने के पास से जेसीबी मैं निगमकर्मी नशेड़ी ड्राइवर अपने कई साथियों के साथ नशे कि हालत में ऐसे राह चलतो की गाड़ियों को टक्कर मारते हुए निकलेगा और राह चलते आमजनो कि जान माल को नुकसान पहुंचाएगा व उनकी जान का दुश्मन बन जाएगा ! पर ऐसा हुआ अब लोग दहशत में हैं कि अभी सड़कों पर निकले कि नहीं आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। 

इससे पहले भी पश्चिम क्षेत्र के ही मल्हारगंज थाना क्षेत्र में निगम की गाड़ी द्वारा कई लोगों को टक्कर मारने का मामला सामने आ चुका है! तब भी थाने के पास ही यह वाक्य हुआ था और अब भी थाने के पास ही हुआ है! फर्क सिर्फ इतना है कि पहले मल्हारगंज थाने के पास हुआ था अब एरोड्रम थाने के पास हुआ मौके पर मौजूद प्रत्यादशी और पीड़ित रोहित सिंह बैस ने इन्दौर मेट्रो संवाददाता को बताया कि अचानक से 51नंबर झोन की निगम की जेसीबी में उसी झोन का कर्मचारी एरोड्रम थाने के पास से नशे की हालत में निगम के जेसीबी का ड्राइवर और कुछ लोग जो उसी जेसीबी में बैठे थे नशे में तेज जेसीबी चलाते हुए लोगों को टक्कर मारते हुए निकल गए। 

जिसमें कई लोग घायल हो गए लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देख ड्राइवर गाड़ी रोकने की बजाय और तेज भगाते हुए निकला नशे में होने की वजह से ड्राइवर से गाड़ी का संतुलन नहीं संभल रहा था जिसके चलते वह कई राह चलते लोगों की गाड़ियों को टक्कर मारता हुआ गया गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई लेकिन कई लोग घायल हो गए इस घटना से अब एरोड्रम इलाके के लोग दहशत में है, मौके पर मौजूद दूसरे प्रत्यादशी ने बताया कि वहां पर निगम की दूसरी गाड़ियां भी आई थी जिसमें कई कर्मचारी मौजूद थे हालांकि वह नशे में तो नहीं थे लेकिन वे सभी निगमकर्मी भी नशे में धुत जेसीबी ड्राइवर सहित तमाम जेसीबी में मौजूद उन निगमकर्मियों की साइड ले रहे थे।

बार-बार थकान हो सकता है ब्लड कैंसर का संकेत, जानिए लक्षण और कारण

एशियाई चैम्पियनशिप में भारोत्तोलक झिली ने हासिल किया चौथा स्थान

दुनियाभर में इतनी है मानसिक रोगियों की संख्या

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -