दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जहां पर अगर आप भगवान को नहीं मानते हैं तो आपको सजा दी जाती है. वैसे दुनिया के अधिकतर देश ऐसे हैं जहां पर भगवान को मानने की जबरदस्ती नहीं होती है. ये जानकर आपको हैरानी होगी कि इन देशों में ईश्वर की खिलाफत करना मौत को निमंत्रण देना है. यहां ईशनिन्दा करने या धर्मपुस्तकों के अपमान पर भी सरेआम गोली मार दी जाती है. जानिए कौन से हैं ये देश.
ईरान : यहां ईशनिन्दा के अपराध में सरेआम क्रेन से लटका कर मार डाला जाता है. ये आदेश शरिया अदालतें जारी करती हैं. ऐसी फांसी जनता की मौजूदगी में होती है ताकि लोगों में कानून का डर बना रहे.
पाकिस्तान : यहां ईशनिन्दा पर सरेआम जलाकर मार डाला जाता है. यहां पवित्र कुरान से साथ छेड़छाड़ पर पत्थरों से कुचल दिया जाता है.
मलेशिया : यहां ईशनिन्दा और ईश्वर के खिला अपशब्द बोलना अपराध है.यहां धर्मपुस्तकों के साथ छेड़छाड़ भी गुनाह है.
नाईजीनिया : यहां ईश निंदा करने वाले को सरेआम गोलियों से भून दिया जाता है ताकि दूसरे लोग ईशनिन्दा से डरें.
सऊदी अरब : यहां पर भी शरिया अदालतें चलती हैं. यहां ईश निन्दा और कुरान से छेड़छाड पर सरेआम फांसी दी जाती है.
मालदीव : मालदीव भी इसी श्रेणी में आता है. यहां आप भूलकर भी भगवान के खिलाफ कुछ नहीं कह सकते.
कतर : क़तर भी उन इस्लामिक देशों में शामिल है जहां ईशनिन्दा पर फांसी पर लटका दिया जाता है.
सूडान : खुदा का अपमान करने वाले या इस्लाम के खिलाफ बोलने वाले को पत्थर मारकर मार दिया जाता है. इसे संगसार कहते हैं.
संयुक्त अरब अमीरात : यहां ईशनिंदा के अलावा ईश प्रतीक जैसे कुरान के साथ छेड़छाड़ पर भी मार डाला जाता है.
यमन: यहां मौत की सजा पाने वाले शख्स को सावर्जनिक स्थान पर उल्टा लिटाकर गोली मार दी जाती है.
अफगानिस्तान : नास्तिक और ईश निन्दा करने वाले को सरेआम मौत की नींद सुला दिया जाता है.
मौरिशानिया : यहां भी नास्तिकों को मौत की सजा दी जाती है.
इस नदी में बन रही अजीब से आकृति, देखने वाले भी हैं हैरान
इस मंदिर में उल्टा स्वस्तिक बनाने से होती है मनोकामना पूरी...
मथुरा का एक ऐसा गांव जहां पुलिस भी नहीं जाने देती, जानिए क्या है रहस्य