नई दिल्ली : यह देश की सुदृढ़ अर्थ व्यवस्था का ही परिणाम है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 19 मई को समाप्त सप्ताह में 4.036 अरब डॉलर की भारी वृद्धि के साथ 379.310 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड ऊंचाई को स्पर्श कर गया .यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक ने आज देते हुए कहा कि इससे पूर्व के सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 44.36 करोड़ डॉलर घटकर 375.27 अरब डॉलर रह गया था.
रिजर्व बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 'एफसीए' 39.96 अरब़ डॉलर बढ़कर 355.097 अरब डॉलर की हो गई . जबकि डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यहा्रस के प्रभावों को भी प्रकट करती हैं. गोल्ड रिजर्व भंडार 20.438 अरब डॉलर पर स्थिर बना रहा.
आपको यह जानकर हर्ष होगा कि रिजर्व बैंक के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष 'आईएमएफ' में विशेष निकासी अधिकार 1.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.469 अरब डॉलर हो गया, जबकि आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार 2.52 करोड़ डॉलर बढ़कर 2.305 अरब डॉलर हो गया.
यह भी देखें
अब सभी बैंकों की रेटिंग कराने की तैयारी में रिजर्व बैंक
RBI रिपोर्ट : मोबाइल वॉलेट का प्रयोग करने वाले ग्रहोंको में हुआ इजाफा