देश की नंबर वन कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki का जलवा और भी बढ़ता जा रहा है । कंपनी की भारतीय सड़कों पर बादशाहत अब भी कम नहीं हुई है। लोगों की पहली पसंद मारुति सुजुकी को ही कहा जाता है। बीते वर्ष 2021 में देश में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप-10 गाड़ियों में मारुति सुजुकी की कारें ही अव्वल थी। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों में 7 कारें मारुति सुजुकी फैमिली की रह चुकी है। 2013 से अभी तक कंपनी की कम से कम 5 कारें बेस्ट सेलर की सूची में आ चुकीं है।
हैचबैक कारें अभी भी बनी हुई हैं पसंद: 2021 में एक तरफ जहां भारतीयों की पहली पसंद SUV गाड़ियां रहीं, वहीं देश की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में नंबर वन मारुति सुजुकी वैगन आर रह चुकी है। बीते वर्ष वैगन आर की 183,851 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। ऐसा नहीं है कि लोग हैचबैक कारें पसंद नहीं कर रहे है। बल्कि बेस्ट सेलर की टॉप-10 सूची में हैचबैक कारों का जलवा आज देखने को मिलता है। वैगन आर के उपरांत इस सूची में निरंतर चार हैचबैक कारें टॉप में रही हैं। दूसरे नंबर पर रही मारुति सुजुकी स्विफ्ट की 175,052 यूनिट्स बेची जा चुकी है। मारुति सुजुकी बलेनो की 172241 यूनिट्स को बेच दिया गया है। जबकि 2 वर्ष पहले तक नंबर वन की सूची में शामिल रही ऑल्टो 800 की 166,233 यूनिट्स को बेचा जा चुका है।
बेस्ट सेलिंग कारें कितनी हुई बिक्री
1. मारुति सुजुकी वैगन आर 183,851
2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट 175,052
3. मारुति सुजुकी बलेनो 172,241
4. मारुति सुजुकी ऑल्टो 166,233
5. हुंडई क्रेटा 125,437
6. मारुति सुजुकी डिजायर 116,222
7. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा 115,962
8. मारुति सुजुकी इको 114,524
9. मारुति सुजुकी अर्टिगा 114,408
10. टाटा नेक्सन 108,577
बूम मोटर्स ने लॉन्च की अपनी नई स्कूटर, जानिए इसकी खासियत
इधर से खरीदें इलेक्ट्रिक कार मिल रही है लाखों रूपए की छूट
क्या आप भी है कन्फ्यूज़्ड की कहा से खरीद बेस्ट कार, जानिए यहाँ