नईदिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका में 7 मुस्लिम बाहुल्य वाले देशों के नागरिकों व शरणार्थियोें के प्रवेश को प्रतिबंधित करने का आदेश तो दे दिया गया लेकिन इस मामले मेें न्यायालय ने ट्रंप के इरादों पर पानी फेर दिया। ट्रंप ने जजों को न्यायालय में देख लेने की बात भी कही। दरअसल वीजा बैन मसले पर न्यायालय ने ट्रंप को झटका दिया और न्यायालय ने इस मामले में रोक लगाने से इन्कार कर दिया। डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े प्रशासनिक अधिकारियोें द्वारा न्यायालय में अपील की गई।
याचिका दायर कर निचली अदालत द्वारा लगाई गई रोक को हटाने की मांग भी की गई। इस मामले मेें तीन जजों द्वारा सुनवाई की गई थी। इस तरह से डोनाल्ड ट्रंप के आदेश को असंवैधानिक कहा गया। कोर्ट आॅफ अपील्स द्वारा इस मामले में यह कहा गया कि सरकार अपील में दम को साबित नहीं कर पाई तो दूसरी ओर किसी भी मसले पर रोक न हटाने से बड़ा नुकसान होगा।
जज के निर्णय से ट्रंप सहमत नहीं थे और उन्होंने जज को ही धमकी दे दी। उन्होंने ट्विटर पर ट्विट किया कि आपको अदालत में देख लूंगा। हमारे देश की सुरक्षा का सवाल है और आप इस तरह का निर्णय दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें
अमेरिकी थिंकटैंक की गुजारिश, पाकिस्तान पर जुर्माना लगाए ट्रम्प प्रशासन
अमेरिका भारत के साथ, मसूद अजहर पर बैन लगाने के लिए UN में दी अर्जी
7 इस्लामिक देशों के प्रतिबंध का मामला: सरकार के पक्ष को न्यायालय ने किया खारिज